देवास में धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जी का जन्मोत्सव
हवन-पूजन व महाआरती के साथ होंगे भंडारे
देवास। शहर के मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्तों द्वारा पूर्व में ही विशेष तैयारी की जा चुकी है। श्री पशुपतिनाथ रूद्र हनुमान मंदिर प्रांगण मोती बंगला में हनुमान जन्मोत्सव विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ पारम्परिक रूप से मनाया जाएगा। एडवोकेट प्रितेश शर्मा ने बताया कि 16 अप्रैल, शनिवार को बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया जाकर प्रात: 9 बजे विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा 5 बार संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ होगा। प्रात: 10.15 पर संगीतमय महाआरती होगी। तत्पश्चात हवन के साथ पूर्णाहूति होगी। प्रात: 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक महाप्रसादी (विशाल भण्डारा) होगा। भजन गायक द्वारका मंत्री, अनुप जैन, शुभम शर्मा एवं सुमित शर्मा द्वारा भजन व आरती की विशेष रूप से प्रस्तुति दी जाएगी।
श्री बाल हनुमान सेवा समिति द्वारा 24 वें वर्ष भी विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष कुंदन मालवीय (पहलवान) ने बताया कि रेवाबाग स्थित बाल हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 16 अप्रैल, शनिवार को शाम 7 बजे से विशाल भंडारा श्री बाल हनुमान जी की महाआरती के साथ प्रारंभ होगा। भण्डारे की तैयारी समिति द्वारा जोरों पर है। समिति के संयोजक सुनील चौहान एवं राम परमार सांवेर सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।
मुक्ति मार्ग स्थित श्रीराम कृष्ण व्यायामशाला में 16 अप्रेल को हनुमान लला का जन्म दिवस विविध आयोजनों के साथ भक्ति भाव से मनाया जाएगा। इस अवसर पर ऊँ श्री सद्गुरू खेड़ापति सरकार को भक्तों द्वारा सिंदूर अर्पण व पवित्र ज्योत दर्शन का विशेष प्रबंध किया जाएगा। ऊँ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान भक्त मंडल के संयोजक मदनलाल कहार ने बताया कि हनुमान जी के जन्मोत्सव पर उनके भक्तजनों की भावना के अनुरूप प्रात 6 बजे से शाम 4 बजे तक सिंदूर अर्पण का समय निर्धारित किया गया है। शाम 4 बजे से ऊँ श्री सद्गुरू खेड़ापति सरकार का भव्य श्रृंगार रक्षित सोनी द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक पवित्र ज्योत के दर्शन किये जा सकेंगे। शाम 7.30 बजे विशेष आरती संपन्न होगी तथा प्रसाद वितरण भी होगा। सभी हनुमान भक्तों से अनुरोध है कि इस शुभ अवसर का लाभ प्राप्त करें।
टिप्पणियाँ