सेवा में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता
देवास सीएमएचओ डॉ शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. सिंह, आरएमओ डॉ. गौसर तथा डॉ. शोभा राणा को कारण बताओ नोटिस किए जारी-कलेक्टर
डॉ. वर्मा के निलंबन हेतु आयुक्त उज्जैन को भेजा प्रस्ताव, नर्सिंग ऑफिसर सुश्री वर्तवाल को किया निलंबित
देवास-सम्भवतः यह पहली बार देखने मे आ रहा है कि जिला चिकित्सालय में इतने बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने तथा अपने कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने पर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने चार डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं तथा एक डॉक्टर के निलंबन हेतु आयुक्त उज्जैन को प्रस्ताव भेजा है तथा एक नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित किया है।
जारी आदेशानुसार कलेक्टर श्री शुक्ला ने सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. वीके सिंह, आरएमओ डॉ एमएस गौसर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभा राणा को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साधना वर्मा के निलंबन हेतु आयुक्त उज्जैन को प्रस्ताव भेजा है तथा नर्सिंग ऑफिसर मधु वर्तवाल को निलंबित किया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी लापरवाही करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ