सीजर(सिजेरियन)डिलीवरी और नॉर्मल डिलीवरी के आंकड़े उपलब्ध करवाए-जुगनु गोस्वामी
जिला अस्पताल की कार्यशैली पर उठाए सवाल,लगाये कई संगीन आरोप
देवास। जिला अस्पताल हमेशा से ही चर्चाओं का केंद्र बिंदु रहा है। 19 अप्रैल मंगलवार को भी एक विषय को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा के पिछडा वर्ग मोर्चा देवास जिलाध्यक्ष जुगनु गोस्वामी ने देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा से मुलाकात की और बताया कि आये दिन जिला अस्पताल की शिकायतें प्राप्त होती रहती है। आगे चर्चा करते हुए डॉ शर्मा को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रतिदिन गरीब वर्ग के लिये कार्य किये जा रहे है विशेषकर स्वास्थ्य पर, लेकिन आपके जिला अस्पताल में गरीब महिला जब प्रसुति के लिये आती है। तब उसे आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से 5 से 20 हजार रूपये तक ड्युटी पर तेनात महिला चिकित्सकों द्वारा मांगा जाता है। ओर मांग पूरी नहीं करने पर उसे उपचार नहीं दिया जाता है ओर उसे परेशान किया जाता है उसका साक्षात प्रमाण यह है कि जो डिलेवरी नार्मल हो सकती है। वह भी सीजर के माध्यम से की जाती है ओर अधिकतर सीजर डिलेवरी आपके यहां रात्री को ही क्यों की जाती है? आपका स्टॉफ़, आपके चिकित्सक ,आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रसुती महिला पर दबाव बनाते है ओर इसके बहुत प्रमाण हमारे पास है।आपके पास भी कई बार शिकायते आने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई ओर कार्यवाही किसी चिकित्सक ओर स्टाफ के प्रति की गई तो हमें वह भी अवगत करावें । अतः हमें सीजर डिलीवरी व नॉर्मल डिलीवरी की रात्री ओर दिन के आंकड़े देवें।यही मांग करते है।गोस्वामी द्वारा बताया गया कि डॉ शर्मा ने हमे आने वाले दो से तीन दिनों में आंकड़े उपलब्ध करवाने की बात कही है।यदि समय रहते आंकड़े उपलब्ध नही करवाये जाते है या फिर गोलमोल जवाब दिया जाता है तो हम प्रदेश के उच्च अधिकारियों से भेंट कर इस विषय को रखेंगे ।इस अवसर पर मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अब देखना है कि जब सत्ता के नेता द्वारा इस प्रकार की मांग की जाती है तो किस प्रकार का जवाब मिलता है। लेकिन जिस हिसाब से जिला अस्पताल का बाहरी आवरण तो सुंदर कर दिया गया है लेकिन व्यवस्थाएं आज भी ऐसी ही है।
टिप्पणियाँ