भगवा कलश यात्रा के साथ शुरु होगी जय किशोरी की कथा
शिवाजी महाराज एवं झांसी की रानी की सेना रहेगी आकर्षण का केंद्र
देवास। मां गंगा जन कल्याण समिति द्वारा 9 से 15 अप्रैल तक पुलिस ग्राउंड दशहरा मैदान देवास पर शिवशक्ति महायज्ञ एवं विश्व विख्यात प्रवक्ता जया किशोरी की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा हैै। समिति के महंत कमलपुरी गोस्वामी गंगापुत्र ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस 9 अप्रैल को प्रात: 9 बजे सयाजी द्वार से विशाल भगवा कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें शिवाजी महाराज एवं झांसी की रानी की सेना 101 घोड़ों पर भगवा ध्वज थामे चलेगी। भगवान शिव एवं सति की अद्र्धनारीश्वर की 15 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहेगी। यात्रा में भारत की पवित्र प्रमुख नदिया गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, कांवेरी, गोदावरी, नर्मदा, क्षिप्रा एवं जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, द्वारिका धाम, काशी विश्वनाथ, सोमनाथ, स्वर्ण मंदिर अमृतसर के पावन कुंड और कैलाश मानसरोवर के पवित्र जल से भरे हुए कलशों को आकर्षक बग्गियों में विराजित किया जाएगा। भगवा कलश यात्रा सयाजी द्वार से सुभाष चौक, गांजा भांग चौराहा, नयापुरा, नाहर दरवाजा, भोपाल चौराहा, राधागंज होते हुए बीएनपी रोड से कथा स्थल पर पहुंचेगी। यात्रा में महामंडलेश्वर 1008 महंत धर्मेन्द्रपुरी जी महाराज, समिति के संरक्षक विक्रमसिंह पवार, रिटायर्ड कर्नल मनोज बर्मन शामिल रहेंगे। आयोजन में प्रतिदिन प्रात: 7 से 11 बजे तक शिवशक्ति महायज्ञ होगा तथा 3 से 6 बजे तक श्रीमद भागवत होगी एवं 15 अप्रैल को प्रात: 8 बजे सर्व समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह होगा। समिति ने देवास की सनातन धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लें।
टिप्पणियाँ