अवैध कब्जा हटवाकर आदिवासी महिला को कृषि भूमि का कब्जा को सौपा


देवास - मलिकाबाई पति भगवत निवासी ग्राम कालूखेडी द्वारा जनसुनवाई में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया था कि उनकी ग्राम राजपुरा स्थित निजी भूमि पर जीवनसिंह, तुफानसिंह  द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है उसे मुक्त करवाया जाए। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने आवेदिका के आवेदन पत्र को तुरन्त संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए तहसीलदार देवास राजकुमार हलदर द्वारा मौके पर मय पटवारी ग्राम राजपुरा,ग्राम कोटवार के साथ उपस्थित होकर आवेदिका को कब्जा दिलाये जाने की कार्यवाही की गई।  आवेदिका मलिकाबाई, सहकृषक दिलिप पिता समंदरसिंह , महेन्द्र पिता हिन्दूसिंह निवासी सुतारखेडा , कृष्णा पिता हरिसिंह निवासी ग्राम कालूखेड़ी एवं अन्य पंचों की उपस्थिति में भुमि की सीमा आवेदिका को समझाकर भूमि का कब्जा सौंपा गया । 

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें