निगम अधिकारी और निगम ठेकेदार के बीच ठनी

निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष का घर तोड़ने निगम ने भेजी जेसीबी

देवास। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि नगर निगम द्वारा 26 अक्टूबर 2023 को नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा का घर तोड़ने के लिए जेसीबी एवं रिमुअल गेंग भेजी गई। इसी विषय को लेकर प्रवीण मिश्रा ने महामहिम राज्यपाल,राज्य मानव अधिकार आयोग, संभागायुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय उज्जैन, जिलाधीश/जिला निर्वाचन अधिकारी,देवास, पुलिस अधीक्षक महोेदय,देवास, विधायक गायत्री राजे पवार, गीता दुर्गेश अग्रवाल महापौर, रवि जैन निगम अध्यक्ष, मनीष सेन, नेता सत्तापक्ष नगर निगम देवास को पत्र लिखकर शिकायत की जिसमें उन्होंनेे बताया कि मैं प्रवीण मिश्रा ए-3/7 एम आय जी आवास नगर देवास का विगत 30 वर्षो से स्थाई निवासी हूॅं। तथा मैं नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन का अध्यक्ष हूॅं। गत दिनों मेरे द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम को मेरे द्वारा पत्र क्र. 13 दिनांक 26 अक्टूबर 2023 केे माध्यम से मेरी स्वयं की फर्म मेसर्स प्रवीण मिश्रा की गुम हुई नस्ती के संबंध एवं निगम के तात्कालीन अधिकारी द्वारा कमीशन के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसमें मेरे द्वारा त्वरित मांग की कार्यवाही अपेक्षित की गई थी। 22 सितम्बर को उपायुक्त पुनित शुक्ला एवं निगम सत्तापक्ष मनीष सेन, पार्षद प्रतिनिधि इरफान अली, पार्षद प्रतिनिधि विनय सांगते एवं ठेकेदार अनीस शेख का विवाद हो गया था। जिसके संबंध में एसोसिएशन के पत्र पर थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया था। यह निजी द्वैषता रखते हुए षडयंत्र रचकर नगर निगम के आयुक्त एवं प्रभारी अधिकारियों द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर 2023 की रात्रि 8 से 9 बजे के बीच मेरे घर पर बिना किसी नोटिस के मकान तोड़ने हेतु जेसीबी एंव रिमुअल गेंग को भेेजा गया। जो कि विधि संवत नहीं है। भारतीय संविधान के अनुसार रात में किसी का घर तोड़ने की अनुमति नहीं है। चूंकि आज दिनांक तक मेरे स्वयं पर कहीं भी कोई भी आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। निगम अधिकारियों के इस कृत्य से मुझेे एवं मेरे परिवार को मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ी है तथा मेरे परिवार में भय उत्पन्न हो गया है। मिश्रा ने मांग की है कि उपरोक्त कृत्य की विधिवत जांच करवाकर आयुक्त एवं जवाबदार प्रभारी अधिकारियों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए। जिससे कि मै एवं मेरा परिवार भयमुक्त जीवन गुजार सकें।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें