देवास के खिलाड़ियों ने मोहाली में दिखाया जलवा,लगाई पदकों की झड़ी
देवास। ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल मध्य प्रदेश सचिव पवन यादव ने बताया कि ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग की नेशनल प्रतियोगिता 7 से 8 अक्टूबर 2023 तक मोहाली पंजाब में आयोजित की गई थी।जिसमे मध्य प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक जीते।प्रतियोगिता विभिन्न केटेगरी में आयोजित की गई थी।
ये रहे पदक विजेता-
हरिप्रिया यादव,पंखुड़ी राठौड़,ध्रुव चौहान, हर्षित सेन,अक्षित राठौर, माँएशा व बानी सोमानी, खुशी छाबड़िया,हिराशी जैन के स्वर्ण पदक जीते।सोम्या जैन, लक्ष जैन, अरशील शेख, दिव्याश गुप्ता, मयूरेश शर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया।चिराग राने व राघव काले स्वर्ण पदक,राम जैसवाल रजत पदक, सौमीराज परिहार कांस्य पदक, हिराशी जैन,ध्रुव और हर्षित ने भी स्वर्ण पदक जीते। नक्श ने रजत, सूमाया, साम्य, मयूरेश, अक्ष मालवीय ने कांस्य पदक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। रोलर बास्केटबाल टीम के मुख्य कोच की भूमिका देवराज सांगते ने निभाई।
जीत का यह क्रम ऐसे ही जारी रहेगा-ठाकुर
स्पीड स्केटिंग टीम की मुख्य कोच रश्मि ठाकुर ने कहा कि देवास के स्केटिंग खिलाड़ी लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन कर पदक अपने नाम कर रहे है,जिला स्तर सहित प्रदेश स्तर प्रतियोगिता मे पदक जीतने के बाद ,अब नेशनल में भी उम्दा प्रदर्शन कर खिलाड़ी ने विशेष उपलब्धि हासिल की है।खिलाड़ियों के जीत का क्रम ऐसे ही जारी रहेगा।
अधिवक्ता पत्रकार चेतन राठौड़,जिला साइकिलिंग अध्यक्ष आशीष गुप्ता, गौरव कदम,शैलेन्द्र चंद्रवशी, पावन पाटिल ,सूरज वामनिया,तन्मय मेहता, राजवीर ठाकुर, उर्वशी मंडलोई,अर्जुन सोलंकी,प्रियंका ठाकुर,रैना कोशल,हर्षिता कोशल, प्रियाशी कदम, युवराज सिंह सेंधव,धर्मेंद्र सोलंकी, खुशबू पाटिल, किरण राव, स्वाति शिंदे सहित खेल जगत से जुड़े लोगों व अभिभावकों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
फ़ोटो झलकियां-
टिप्पणियाँ