युवा खिलाड़ियों का जोशीला प्रदर्शन,जीते पदक
मोहाली में आयोजित ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग की नेशनल प्रतियोगिता 7 से 8 अक्टूबर 2023 को सम्पन्न हुई।देवास के युवा खिलाड़ियों में जबरजस्त प्रदर्शन कर कई पदक प्राप्त किये,स्केटिंग खिलाड़ी हीरांशी जैन, नक्श जैन और सौम्य जैन ने प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर देवास शहर का गौरव बढ़ाया । हीरांशी जैन ने 1000 मीटर और 500 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नगद राशि भी प्राप्त की। वही नक्श जैन ने 1000 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया और सौम्य जैन ने 500 वी 1000 मीटर में कान से पदक प्राप्त कर परिवार एवं अकादमी का नाम रोशन किया ।खिलाडियों को अकादमी के सदस्य और परिवार के सदस्यों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ