नेशनल गेम्स:देवास के खिलाड़ी का हुवा चयन
देवास। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया की गोवा में 25 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक 37 वी नेशनल गेम्स आयोजित हो रहे है जिसमे देवास के चार खिलाड़ी का चयन हुआ है।26 से 30 अक्टूबर तक आयोजित हो रही 37वी नेशनल गेम्स में पेंचक सिलाट खेल आयोजित हो रहे है जिसमे देवास मध्य प्रदेश के खिलाड़ी भूमिका जैन टुंगल इवेंट्स,दिशा रेड्डी सोलो इवेंट्स ओर हर्ष जयसवाल,प्रांजल बुडानिया गांडा इवेंट्स में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक विजेता बनने का प्रयास करेंगे।पेंच सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेशके महासचिव अभय श्रीवास ने बताया की खिलाडियों ने 12 से 15 अगस्त को नाशिक महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीतकर 37वी नेशनल गेम्स में अपनी जगह बनाई।
खिलाडियों की इस उपलब्धि पर देवास के जनप्रतिनिधियों,खेल अधिकारी सहित विभिन्न खेल संगठनों के प्रमुखों व पालकगण ने खिलाड़ी,कोच बधाई दी।
टिप्पणियाँ