मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत साईकल रैली निकाली गई
देवास।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।जिला साइकलिंग एसो.अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि देवास कलेक्टर व निर्वाचन आयुक्त समिति,जिला साइकलिंग एसो. और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त साइक्लोन रैली का आयोजन शहर में किया गया।
जिसमें लगभग डेढ़ सौ से अधिक स्टूडेंट,सरकारी अधिकारी,आम जनता सहित देवास कलेक्टर श्री गुप्ता,एसपी श्री उपाध्यक्ष सहित अपर कलेक्टर व अधिकारीगण रैली का हिस्सा बने और रैली को सफल बनाया। मतदाता जागरूकता रैली सयाजी द्वारा से शुरू होकर एमजी रोड होते हुए नावेल्टी चौराहा,घंटाघर,जनता बैंक चौराहा,नहर दरवाजा, भोपाल चौराहे से टर्न करके माता मंदिर के द्वारा से होते हुए बस स्टैंड से होते हुए सयाजी द्वार पर समाप्त हुई।
जिला साइकलिंग एसो.अध्यक्ष आशीष गुप्ता,उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी,पत्रकार चेतन राठौड़,एसो. सचिव पवन यादव सहित समस्त पदाधिकारियों ने रैली में उपस्थिति सभी जागरूक मतदाताओं का आभार माना और आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ