किंग जॉर्ज स्कूल के खिलाड़ियों ने नेशनल चैम्पियनशिप मे बाजी मारी
देवास। 7 से 8 अक्टूबर 2023 को रोलर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा ऑल इंडिया नेशनल स्पीड स्केटिंग और रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता मोहाली पंजाब मैं आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे मध्य प्रदेश की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। टीम मैं किंग जॉर्ज स्कूल की हरिप्रिया यादव ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए हैं अपनी टीम के लिए पांच बास्केट कर फाइनल मैच जीत कर मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया और 1000 मीटर स्पीड स्केटिंग मैं भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 बालक वर्ग प्रतियोगिता में किंग जॉर्ज स्कूल के खिलाड़ी ध्रुव चौहान,1000 मीटर स्वर्ण पदक, 500 मीटर हर्षित सेन स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अक्षित राठौर ने रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता मैं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती अलका कनौजिया मैडम ने एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने कोच पवन यादव ने खिलाड़ियों को बधाई बधाई दी।
टिप्पणियाँ