देवास बना ओवरऑल चैंपियन,जीते अनगिनत स्वर्ण पदक
देवास।पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सानिध्य में इंदौर जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा दिनांक 6 से 8 अक्टूबर 2023 को नवी जूनियर पेंचक सिलाट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गंगा परिसर लिंबोदी भंवर कुवा इंदौर में आयोजित हुई पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख व पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि नवी जूनियर राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के अनेक जिलों के 310 खिलाड़ियों , रैफरी व ऑफिशियल ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जगदीश डावर (डीसीपी) हेडक्वार्टर इंदौर के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। नवी राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में देवास के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 35 स्वर्ण 7 रजत वह चार कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब आठवी बार जीतकर शहर को गौरवान्वित किया।
विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
सनी इवेंट्स मेकन इवेंट्स में टुंगल में यार्निका वर्मा स्वर्ण पदकप्री टीन इवेंट्स में कृष अन्नामलाई स्वर्ण पदक अर्शी सोमानी ने रजत पदक। सब जूनियर में आर्य शिव स्वामी और हर्षिल पटेरिया ने टुंगल इवेंट्स में स्वर्ण पदक ।सब जूनियर सोलो इवेंट्स में हर्षिल पटेरिया स्वर्ण पदक,जूनियर में अंशु पटेल टुंगल इवेंट में स्वर्ण पदक।जूनियर बालक वर्ग में में अंशु पटेल ,आयुष पटेल व वैष्णवी झाला, वैष्णवी सूर्यवंशी ने गांडा इवेंट में स्वर्ण पदक।रेगू इवेंट्स में बालक वर्ग में जीत वडेर, अंशु पटेल, आयुष पटेल बालिका वर्ग में जागृति योगी, महिमा पटेल, रौनक चौहान ने स्वर्ण पदक जीता।टेंडिंग (फाइट) के विजेता खिलाड़ी भुविष थेवर,यर्णिका वर्मा ,कृष अन्नामलाई,अर्शी सोमानी,अफरद्दीन, यश चौहान आरोही श्रीवास, नकुल जादौन वैष्णवी सूर्यवंशी, देव रघुवंशी, जीत वडेर, हर्षिल पटेरिया, मीत प्रजापति ,आयुष पटेल, वैष्णवी झाला, जागृति योगी, मनीष विश्वकर्मा, महिमा पटेल ,धैर्य पांडे, रौनक चौहान जानवी सरकार ने स्वर्ण पदक जीता।
रजत पदक विजेता खिलाड़ी-
जीत वधेर, आर्य शिव स्वामी,भूमिका थेवर, अमर प्रताप सिंह कुशवाहा, प्रज्ञा, गोरी सोनी ने रजत पदक जीता।रोहित गोदेला,खुशी कौशल,श्रेयश पटेरिया,हर्षिता ने कांस्य पदक जीता।राजवीर गडवाल,समीक्षा रैकवार,त्रिलोकमा बीसे ने अच्छा प्रदर्शन किया।निर्णायक गण रोहित श्रीवास,सौरभ गौतम,निधिष दुबे,भूमिका जैन,लक्ष्मी मालवीय,दिशा रेड्डी,जैनब खान,हर्ष जयसवाल,प्रांजल बुडानिया,अमन रिटोलिया ने निभाई।
खिलाडियों की इस उपलब्धि पर देवास के गणमान्य जनप्रतिनिधिगण,खेल अधिकारी हेमंत सुवीर,उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधीर सोमानी,प्राचार्य अशोक साहू,डॉक्टर भारत सिंह गोयल,संदीप जाधव,मिर्जा सर और सभी क्लब के खिलाड़ी,कोच ओर पालकगण ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ