माँ चामुण्डा की नगरी में वीर योद्धा की प्रतिमा का अनावरण गर्व की बात है- महाराज लक्ष्यराजसिह मेवाढ


महाराणा प्रताप की प्रतिमा का हुआ अनावरण

देवास। 2 अक्टुबर सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की आन,बान व शान की प्रतिक 24 फीट चेतक सवार प्रतिमा का अनावरण भोपाल चौराहे पर मुख्य अतिथी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार साहिब डॉ. लक्ष्यराजसिह मेवाढ उदयपुर के द्वारा विधायक गायत्री राजे पवार की अध्यक्षता मे एवं विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सहित देवास शहर व जिले से पधारे राजपूत सरदारो के विशेष आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ.लक्ष्यराजसिह मेवाढ ने अपने उद्बोधन मे कहा कि महाराणा प्रताप जी ने अपना जीवन देश की एकता व अखण्डता की खातिर न्यौछावर कर दिया, उन्होने घास की रोटी खाकर भी हार नही मानी। ऐसे वीर योद्धा की प्रतिमा का अनावरण मालवा की माटी माँ चामुण्डा की नगरी देवास शहर मे करने का हमे अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए हमे गर्व है। विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर हम गौरान्वित हैं। विधायक ने कहा कि प्रतिमा अनावरण होने से भोपाल चौराहा से निकलने वाले राहगीर व शहर के नागरिक महाराणा प्रताप के बलिदान का स्मरण करेगें। विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार ने कहा कि महाराणा प्रताप जी ने अपने व अपने समाज की आन,बान, शान के लिए अपने प्राणो की आहूति दी है। उनकी प्रतिमा का हम ससम्मान अनावरण कर हम उनका स्मरण कर रहे है। सभापति रवि जैन के द्वारा अपने मुखार्विन्द से मुख्य अतिथी एवं अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि भारत माता के लिए अपना पूरा जीवन देश को समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण करने का हमे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 

जिसके लिए हम देवास व जिले के वीर सरदारो को शुभकामनाऐं देते हुए धन्यवाद देते है। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम परिषद के प्रथम सम्मेलन मे ही विधायक गायत्री राजे पवार के निर्देश पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाये जाने का संकल्प पारीत कर आज उनकी प्रतिमा के अनावरण मे हम सब एकत्रित होकर अपने आप को गौरान्वित महसुस कर रहे है। हमारी परिषद सौभाग्यशाली है कि जिसे यह पुनीत कार्य करने का हमे अवसर मिला।
राजपूत समाज एवं मंच पर उपस्थित राजपूत सरदारो की ओर से राजपूत सरदार भारतसिह पटलावदा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि स्वर्गीय श्रीमंत महाराज तुकोजीराव पवार ने महाराण प्रताप की प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा की थी जो आज विधायक गायत्री राजे पवार के द्वारा प्रतिमा का अनावरण कर की गई घोषणा पूरी की।  इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं राजपूत समाजजन एवं अन्य सभी शहरवासी हजारो की संख्या मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि शशिकांत यादव ने किया।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें