स्वच्छता के संदेश के साथ देवास जिला साइकिलिंग चौंपियनशिप संपन्न
देवास। पैदल टू प्रोटेक्ट द एनवायरनमेंट की थीम पर देवास जिला साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित देवास जिला साइकिलिंग चौंपियनशिप 2023 1 अक्टूबर को कराई गई। जिसमें देवास शहर व जिले के साइकिलिस्ट ने भाग लिया। संगठन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता व सचिव पवन यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार आयु वर्ग के साइकिलिस्ट ने भाग लिया। अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, व अंडर 23 सभी आयु वर्ग के विजेता 14-15 अक्टूबर को होने वाली स्टेट साइकिलिंग चौंपियनशिप मे भाग लेंगे। सभी आयु वर्ग मे 5 किलोमीटर की साइकिल रेस ए बी रोड सी जी ट्यूटोरियल्स से शुरू होकर फ्लाई ओवर से होती हुई बावड़िया और फिर वापस स्टार्टिंग पॉइंट पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत खनूजा, विशेष अतिथि इंदौर के राइडर मनोज मिश्रा व देवास फिटनेस आईकॉन प्रद्युमन सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। रोटरी क्लब देवास का इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग रहा। रोटरी क्लब के सदस्य नवीन नहार, पूर्व अध्यक्ष सुधीर पंडित, पीएन तिवारी व सचिव स्वप्निल वर्मा उपस्थित रहे। संगठन के उपाध्यक्ष गौरव कदम में विजेताओं के नाम घोषित किए जिसमें अंडर 14 बॉयज में अक्षत राजपूत, अंश विश्वकर्मा मनन पंडित, योगेश कारपेंटर, अंडर 14 गर्ल्स मे जया यादव,सोनम प्रजापत, झील शर्मा व गौरी मिश्रा विजेता रहे। अंडर 16 बॉयज वर्ग मे वैभव चौधरी, जयेश पटेल, जयंत सोलंकी, व भावेश गायकवाड। अंडर 16 गर्ल्स मे काजल कुमावत, तनिष्का शुक्ला तृषा भास्कर व अक्षरा वर्मा विजेता रहे। अंडर 18 बॉयज शिवम प्रजापत, ओम उपाध्याय, अथर्व वशिष्ठ व श्लोक चौधरी । अंडर 18 गर्ल्स प्रगति चौधरी, हिमांशी शर्मा, निलेश राजोरा, आयुषी महाजन विजेता रहे। अंडर 23 वर्ग में इशांत शर्मा प्रथम, परमजीत यादव द्वितीय रहे। इशांत शर्मा ने 5 किलोमीटर की राइड रिकॉर्ड 6 मिनट 38 सेकंड में पूर्ण की। इस चौंपियनशिप में प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा।
यह चौंपियनशिप अध्यक्ष आशीष गुप्ता के सानिध्य में कराई गई। उपाध्यक्ष गौरव कदम, अभिषेक लाठी, सह सचिव पावन पाटिल के साथ एसोसिएशन और सैंडी एकेडमी के सदस्य शैलेंद्र चंद्रवंशी, सूरज वामनिया, देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, रश्मि ठाकुर, रैना कौशल, हर्षिता कौशल, अर्जुन सोलंकी, उर्वशी मंडलोई विजेंद्र उपाध्याय अंशुमानजी सक्सेना कृष्ण पाल सिंह राठौड़, राजीव विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ