मध्यप्रदेश का गौरव,देवास की परंपरा
माता जी प्रतिमा विसर्जन चल समारोह कल,तैयारियां पूर्ण
देवास।शहर के शारदीय नवरात्र महाउत्सव में देश के कोने कोने से भक्त माता के दर्शन करने आते है।यह उत्सव पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है।ठीक उसी प्रकार नवरात्र समापन के बाद विजयादशमी के अगले दिन निकलने वाला माता जी प्रतिमा विसर्जन चल समारोह की प्रसिद्धि भी देश के कोने कोने में फैली हुई है। चल समारोह की भव्यता को देखने कई जिलों व प्रदेशों से भक्त देवास आते है।
पिछले वर्ष भी समारोह इतना भव्य था कि उसकी चर्चा आज तक थमी नही है।कल निकले वाले चल समारोह को लेकर टीम आजाद सावरकर के सदस्य राहुल रामराज ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष और अधिक प्रतिमा समारोह में सम्मिलित हो इसको लेकर समिति के प्रत्येक सदस्य से अपने अपने स्तर से बहुत प्रयास किये है।हमारी टीम और देवास की धर्मप्रेमी जनता हमेशा चाहती है कि देवास की ये परम्परा हमेशा कायम रहे और भव्यता के नए आयाम गढ़े।
ऐतिहासिक सार्वजनिक विसर्जन चल समारोह धूमधाम से निकाला जाएगा इसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है जिम्मेदारों को छोटे बड़े बिंदुओं से अवगत भी करवा दिया गया है। चल समारोह सयाजी द्वार से शुरू होगा टीम आजाद सावरकर द्वारा प्रतिमाओं को नम्बर का वितरण किया जाएगा और समिति के प्रमुखों को सम्मानित किया जाएगा साथ।भंडारों और मंचो द्वारा भक्तो का दिल खोल कर स्वागत किया जाएगा।टीम ने एक बार पुनः समितियों से आग्रह किया कि चल समारोह में अधिक से अधिक माता की प्रतिमाओं को शामिल कर देवास की परंपरा को कायम रखें और एक नया इतिहास रचे।
टिप्पणियाँ