ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता,देवास के खिलाड़ी हुए रवाना
देवास।मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल के सचिव पवन यादव ने बताया कि मोहाली,पंजाब में ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रतियोगिता दिनांक 7 से 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित होगी।देवास के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ट्रेन से मोहाली,पंजाब के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल के उपाध्यक्ष गौरव कदम,पावन पाटिल मध्य प्रदेश स्केट्स खो सेकेट्री,प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़,शैलेंद्र चंद्रवंशी सैंडी अकादमी उपाध्यक्ष ,देवराज सांगते,सूरज बामनिया,तन्मय मेहता,उर्वशी मंडलोई,राजवीर ठाकुर,रश्मि ठाकुर,प्रियंका ठाकुर,रैना कौशल,हर्षिता कौशल,प्रियांशी कदम,अर्जुन सोलंकी,सुनील मालवीय,विशाल सिंह सहित अभिभावकों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाए दी।
टिप्पणियाँ