आबकारी विभाग ने की देवास के ढाबो पर कार्यवाही
देवास। आबकारी विभाग द्वारा गत दिवस देवास व्रत(अ) ढाबो में कार्यवाही कर कुल 03 प्रकरण दर्ज किए गए । इसी क्रम में देवास व्रत (स) में ढाबो में कार्यवाही कर कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इस प्रकार कुल 7 प्रकरण पंजीबद किए गए हैं। जिसमें 33 पाव देसी मदिरा प्लेन, 31 पाव देसी मदिरा मसाला, 2 पाव व्हिस्की, 8 बियर की बोतल एवं 3 कैन बियर बरामद की गई। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 7105 है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, राजकुमारी मंडलोई ,निधि शर्मा, कैलाश जामोद ,आरक्षक राजाराम रैकवार, बालकृष्ण जायसवाल, गुरु दत्त वर्मा, निकिता परमार, वैशाली सोलंकी, सैनिक बल संजय शर्मा, अनिल शामिल थे।
टिप्पणियाँ