पंखुड़ी ने पकड़ी रफ्तार,जीत लिया दिल और गोल्ड
मीडिया जगत के लिए भी गौरव के क्षण-अनिलराज सिंह सिकरवार
देवास।7 से 8 अक्टूबर 2023 को मोहाली,पंजाब में ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई।चैंपियनशिप में पूरे भारत वर्ष के कई प्रदेशों से आये खिलाड़ियों ने भाग लिया।देवास की होनहार स्पीड स्केटिंग खिलाड़ी पंखुड़ी राठौड़ ने भी चैम्पियनशिप में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया।पंखुड़ी ने अपनी एज केटेगरी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर देवास का नाम पूरे भारत मे रोशन किया है।चैंपियनशिप में देवराज सांगते और रश्मि ठाकुर देवास कोच के रूप में मौजूद रहे। पंखुड़ी पत्रकार व अधिवक्ता चेतन राठौड़ की सुपुत्री है पंखुड़ी लगातार अपने खेल को निखारते हुए आगे बढ़ रही है।
![]() |
पदक प्राप्त करने के बाद पँखुड़ी अपने पिता व कोच के साथ |
पंखुड़ी के इस शानदार प्रदर्शन पर पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार ने कहा कि ये हमारे देवास और देवास की समस्त मीडिया जगत के लिए गौरव के क्षण है। हमारे अपने पत्रकार साथी चैतन्य टाइम्स के संपादक व प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ की बिटिया ने जो उपलब्धि प्राप्त की है यह बहुत ही खुशी की बात है हम सभी बिटिया के उज्वल भविष्य की कामना करते है।पंखुड़ी कि इस उपलब्धि पर देवास के मीडिया जगत,जनप्रतिनिधि गण,विभिन्न खेल संगठनों सहित खिलाड़ियों व समाजिक संस्थान ने अपनी बधाई प्रेषित की है।
टिप्पणियाँ