आबकारी विभाग की कार्यवाही
देवास।जिले के आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी ।आबकारी विभाग द्वारा व्रत देवास (ब) में कार्यवाही की गई। जिसमें में कुल 3 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्यवाही के दौरान 35 पाव देशी मदिरा, 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 500 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। जप्त सामाग्री का मूल्य लगभग 55 हजार 150 रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी. सिंह, आरक्षक नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, निहाल, वैशाली, निकिता शामिल थे।
टिप्पणियाँ