एलएनसीटी ने जीता महिला आरजीपीवी नोडल हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब
भोपाल-राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ओरिएंटल भोपाल में आयोजित आरजीपीवी नोडल स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता मे एलएनसीटी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में ओरिएंटल को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने बंसल को 4-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।एलएनसीटी की टीम में शैली दुबे (कप्तान), सचि जैन, पायल पवार, इशिता राय, अंशिका तिवारी, अंशिता पवार ज्योतिमा जायसवाल पलक श्रीवास्तव, शामिल थी।
सभी विजेता खिलाड़ियों को डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप, डॉ. अशोक राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, बी. के. साहु प्राचार्य,एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, महेश सोंधिया सभी ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ