14 अप्रैल को साध्वी ऋतंभरा जी के आगमन पर स्वागत की तैयारी
श्री राम कथा का ध्वजारोहण के साथ कार्यकर्ताओं को दायित्व सोपे
देवास। चैत्र नवरात्रि पर कैला देवी मंदिर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों में 15 अप्रैल से साध्वी ऋतंभरा जी द्वारा की जाने वाली श्री राम कथा के पूर्व वैदिक पूजन के साथ कथा स्थल के सामने समिति द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कथा की भव्यता को लेकर कैला देवी मंदिर समिति ने कार्यकर्ताओं बैठक में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे ।कथा संयोजक रायसिंह सेंधाव एवं आयोजक मन्नूलाल गर्ग ने बताया की । कथा आयोजन की प्रबंध कार्य कार्यकारणी के महाप्रबंधक रमण शर्मा एवं अजबसिंह ठाकुर द्वारा कार्यकर्ताओं को व्यवस्था के अनुरूप अलग अलग कार्य दायित्व सौंपे गए । संयोजक रायसिंह सेंधव ने कार्य कर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अप्रैल रविवार को साध्वी ऋतंभरा दीदी मां का देवास आगमन पर शाम 4 बजे क्षिप्रा में अगवाई स्वागत कर लोहार पिपलिया, रसलपुर चोराहा, अमोना, टाटा , मधुमिलन चोराहा, बावडिया, विकासनगर चौराहा पर स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा । पश्चात कैला देवी मंदिर चौराहा ए बी रोड़ पर भव्य स्वागत कर कैला देवी मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी । समित के सभी कार्यकर्ता सहित देवास के सभी सभी राम भक्तो से दीदी मां के स्वागत एवं शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की। बैठक में समिति अध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल, देवाकृष्ण व्यास , त्रिलोचन सिंह खनूजा, पंकज वर्मा, पिंकी पवार, वीणा महाजन , गरिमा श्रीवास्तव ओ पी तापडि़या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर मार्गदर्शन दिया । इस अवसर पर बड़ी संख्या महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे संचालन चेतन उपाध्याय ने किया ।
टिप्पणियाँ