नई आबादी स्थित अतिक्रमण पर चली जेसीबी
नई आबादी स्थित अतिक्रमण पर चली जेसीबी
देवास।नई आबादी शिवशक्ति चौराहा पर नगर निगम की टीम द्वारा गली में किया गया अतिक्रमण हटाया गया।निगम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कामरान खान,इमरान खान,प्रवेश खान पिता मन्नान खान के द्वारा गली में मकान निर्माण के साथ गली में अतिक्रमण कर लिया गया था। न्यायालय के निर्देश अनुसार नगर निगम की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को आज हटाया गया ।
टिप्पणियाँ