कांग्रेस की बैठक में अपमानित होने वाले भल्ला ने थामा भाजपा का दामन
देवास-सत्ता और विपक्ष सहित अन्य दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे है।हालांकि प्रदेश की कुछ सीट पर मतदान हो चुका है।
वही दूसरी और पार्टी बदलने का कार्य अब तक रुका नही है,प्रदेश स्तर से लेकर स्थानीय स्तर पर कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने का दौर जारी है।आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित भल्ला ने भाजपा का दामन थाम लिया।भल्ला के भाजपा में जाने की खबरे चल रही थी,कांग्रेस नेता उन्हें मनाने भी पहुँचे थे।
लेकिन इन सब पर आज पूर्ण विराम लग गया और भल्ला ने भाजपा का दामन थाम लिया है।भल्ला भाजपा कार्यालय पहुँचे और सदस्यता ग्रहण की, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल व भाजपा सांसद प्रत्याशी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भल्ला का स्वागत किया।
भल्ला ने कहा कि- कांग्रेस की नीतियों से तंग आकर वे भाजपा में शामिल हुए है। कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्हें तकलीफ हुई।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को प्रभावशाली पार्टी कहा। साथ ही कहा कि सांसद के आग्रह पर गुरु महाराज का काम हुआ है सांसद ने तत्काल प्रभाव से कार्य करवाया है । भले ही कांग्रेस के साथियों को बुरा लगा होगा लेकिन कांग्रेस संग ऐसी राजनीति करने से कोई मतलब नहीं है।
बता दे कि बीते दिन अजित भल्ला ने कांग्रेस की बैठक में भाजपा सांसद के किये गए कार्यो की प्रशंसा की थी उस दौर पार्टी के नेताओ ने उन्हें टोका और रोका था विवाद की स्थिति भी बनी थी।तभी से भल्ला का पार्टी से मोह भंग हो गया था।जिसके बाद से ही उनके पार्टी छोड़ने की चर्चा हो रही थी और आज उन्होंने चर्चाओं पर विराम देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया।
ये निर्णय दुःखद पूर्ण है
भल्ला जी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता है उनका भाजपा में जाने का निर्णय दुखदपूर्ण है।जिस बैठक को पार्टी छोड़ने का आधार बनाया जा रहा है उस विषय पर हमारी चर्चा हमारी चर्चा हुई थी।हम कुछ निष्कर्ष पर आते इससे पहले ही भल्ला जी ने भाजपा का दामन थाम लिया,हालांकि वे निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है लेकिन ये खबर दुखदपूर्ण है-मनोज राजानी,शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवास
टिप्पणियाँ