शातिर चैन स्नेचर को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा
एक सोने की चेन,एक पल्सर,मो.सा. सहित करीब 2 लाख रूपये का माल जब्त
देवास।कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी के दिनांक 17.3.2024 को मोतीबंगला देवास की रहने वाली रिटायर्ड स्कूल टीचर उमा भारती पितारामचन्द्र भारती के साथ चेन स्नेचिंग की घटना घटित हुई है।कोतवाली पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी।लगभग 15 दिन बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्त घटना का खुलासा किया गया।
फरियादी ने जानकारी देते हुए बताया था कि में जब अपने अपने घर के सामने सब्जी वाले भारत के सब्जी के ठेले पर से सब्जी खरीदते समय बिना नंबर की एक काले रंग की मोटर साईकिल पर सवार मुँह पर केसरिया रंग के गमछे पहने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादिया के गले में पहनी हुई सोने की चैन को झपटा मारकर गले से चैन छीनकर उसकी मोटर साईकिल से भागना बताया था, फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध पंजीबद्व कर जांच में लिया गया।
जप्तशुदा सामग्री : आरोपी के पास से 1 सोने की चेन 1 पल्सर मो.सा. सहित करीब 2 लाख रूपये का माल जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:-1- फिरोज उर्फ लोटीया पिता शफीक खान उम्र 42 साल निवासी मकान नं. 264 गलीनं. 03 सलीम चोक काजी केम्प भोपाल
इनका रहा सराहनीय कार्य :-उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना कोतवाली दीपक सिंह यादव, उनि सचिन सोनगरा, प्र.आर मनोज पटेल, प्र.आर रवि गरोडा, प्र.आर सुनील देथलिया, प्र.आर हेमंत डाबी, प्र.आर जितेन्द्र पटेल, आरक्षक नवीन देथलिया, मनीष देथलिया का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियाँ