भजन,संगीतमय पाठ के साथ होगा भंडारे का आयोजन

देवास। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम मोती बंगला में स्थित प्राचीन श्री पशुपतिनाथ रूद्र हनुमान मंदिर में 27 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। पंडित प्रीतेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से बाबा का विशेष श्रृंगार होगा 9.30 बजे बाबा के समक्ष मंगल में पाठ का गुणगान होगा। जिसमे देवास के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री, जितेंद्र शर्मा , अनूप  जैन एवं साथी भजन गायक के द्वारा पाठ संपन्न होगा। 10.30 बजे आरती संपन्न होगी। आरती के पश्चात श्री रूद्र हनुमान जी के प्रांगण में महाप्रसादी भंडारे का आयोजन रखा गया है। महाप्रसादी का समय 11 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक होगा। श्री पशुपतिनाथ रुद्र हनुमान भक्त मंडल ,मोती बंगला क्षेत्र विकास परिषद वी.ही.प.बजरंगदल एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ ने सभी धर्म प्रेमी जनता मातृशक्ति और समस्त प्रबुद्ध जनों से निवेदन किया है कि ईष्ट मित्र सहित सपरिवार पधार कर आरती और भजनों का लाभ लेवें एवं महा प्रसादी ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य करे। 



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें