मध्यप्रदेश स्केट्स खो एसोसिएशन का गठन
राठौड़ अध्यक्ष,ठाकुर सचिव नियुक्त
देवास। मध्य प्रदेश स्केट्स खो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पावन पाटिल ने बताया कि स्केट्स खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशक विनित वर्मा के मार्गदर्शन में 13 अप्रैल 2024 को स्केट्स खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की मीटिंग दिल्ली में सम्पन्न हुई। मीटिंग में एसो. की आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही मध्य प्रदेश स्केट्स खो एसोसिएशन की कार्यकारणी का गठन किया गया। मध्यप्रदेश एसो. का अध्यक्ष चेतन राठौड़ एवं सचिव राजवीर ठाकुर को नियुक्त किया गया, जल्द ही बैठक आयोजित कर शेष बचे पदों पर नियुक्तियां की जाएगी ।
अध्यक्ष राठौड़ व सचिव ठाकुर की नियुक्ति पर पवन यादव, पावन पटिल, अश्विनी जाधव, अर्पणा यादव, सुनील मालवीय, शैलेंद्र चंद्रवंशी, देवराज सांगते, तन्मय मेहता, सूरज बामनिया, किरण राव, खुशबू पाटिल, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सोलंकी, ऋतुराज गोहिल, ऋतिक मुकाती, रश्मि ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, उर्वशी मंडलोई, प्रियांशी कदम, विशाल सिंह, आलोक सिंह, सुमित शर्मा, निखिल महर, उदय भावसार, साक्षी चौहान, लखन योगी, चेतन चौधरी, रोहित चौधरी, निखिल पटेल, शीतल चौधरी, हरिप्रिया यादव, तनीषा पांचाल, आकाश चौहान, रोहित चौहान, भावना, कुमकुम मालवी, गोरेश्वरी राठौर, गौरव मालवी, रोहित मालवी, आकाश चौहान आदि ने बधाई एवं शुभकामनाए दी ।
टिप्पणियाँ