शहर में मनमाने दामों पर बिक रही शराब


दुकान के बाहर खुलेआम पिलाई जा रही शराब,आबकारी विभाग मौन

कलेक्टर ने कही ये बात...

देवास(चेतन राठौड़)।शहर सहित पूरे जिले में शराब कारोबारियों का बोल बाला है।राजनीति में पैठ जमा चुके ठेकेदारों,व्यवसाईयों को अब किसी भी नियम का डर नही है।उनकी खुद की सत्ता के नीचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी दबे हुए है।अपनी मनमनर्जी से दुकान का संचालन और दाम डिसाइड कर शराब बेच रहे है इतना ही नही शराब दुकानों के बाहर ही शराब परोसी जा रही है।शराब पीने वालों को शराब महंगी मिले या सस्ती इससे कोई वास्ता नहीं है। जिसका फायदा शराब ठेकेदार,कारोबारी  जमकर उठा रहे हैं। 

तय रेट से भी महंगे दामों पर देशी व विदेशी शराब ठेकेदारों द्वारा बेची जा रही है, सब जानकारी होने के बाद भी आबकारी विभाग के अधिकारी ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। परिणाम स्वरूप शराब का शौक रखने वाले इन शराब ठेकेदारों के यहां पर लुट रहे है। नियमानुसार इन ठेकेदारों को शराब को तय रेट पर बेचना है लेकिन ना तो दुकानों पर लिस्ट चस्पा है ना ही निर्धारित मूल्य पर शराब बेची जा रही है। महंगे दामों पर शराब बेचने का चलन जोरो पर है वही शराब के शौकीन अपनी पूर्ति के लिए मनमाने दामों पर खरीदने के लिए मजबूर भी है।दूसरी और शराब के शौकीन शिकायत करने से भी कतराते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते ठेकेदार दाम बड़ा कर मुनाफा कमा रहे है। 

शहर में कई ऐसी दुकानें है जो रहवासी क्षेत्रो के नजदीक है दुकान खुलने से लेकर बन्द होने तक यह दुकाने रहवासियों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई।दिन भर शराब पीने वाले मुसीबत का कारण बनते है तो रात होने तक स्थिति गम्भीर हो जाती है।विवाद से लेकर अभद्र भाषा का उपयोग जोर शोर से होता है जिसके कारण आसपास के रहवासी परेशान रहते है,इन क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं तो कैदी की समान अपने आपकों समझने लगी है उनका इन दुकानों के सामने से निकलना एक चुनोती के समान है।

जनप्रतिनिधियों ने की आँखे बंद

शहर की जनता अब अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से ये सवाल कर रही है कि हमने क्या आपकों ऐसे शहर की हालात निर्मित करने के लिये चुना था।यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम आने वाले समय मे अभी कि स्थित अनुसार निर्णय लेकर वोट करेंगे।वही दूसरी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौन धारण किये हुए है जिससे साफ प्रतीत होता है कि कही कही ना इनकी स्थिति भी इस पूरे विषय पर सन्दिग्ध है।

चुप्पी साधे हुए है विभाग

इतना होने के बाद भी आबकारी पूरी तरह से मौन धारण किये हुए,पूरा विषय संज्ञान में होने के बाद भी विभाग की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है।छोटी मोटी कार्यवाही कर विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है।अब जनता की निगाहें शहर के बड़े अधिकारियों पर टिकी हुई है क्या वह शहर को इस गम्भीर समस्या से मुक्त करवा पाएंगे..?ये आने वाले समय मे ही पता चलेगा।फिलहाल शराब का कारोबार और इसका संचालन करने वाला संगठन तेजी से फलफूल रहा है।

देखे वीडियो-



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें