मोती बंगला झुग्गी बस्ती में लगी आग
त्यौहारों की खुशियां मना रहा था परिवार
निगम के फायर विभाग पर उठे सवाल
देवास(चेतन राठौड़)।त्यौहारों की खुशियां के बीच एक दुखभरी खबर सामने आई है।आज शाम मोती बंगला झुग्गी बस्ती मे आग लगने से पांच से छः झुग्गियां जलकर खाक हो गयी।
पीड़ित सरला नामक महिला ने बताया हादसे के दौरान हम नवरात्रि की खुशियां मना रहे थे और गणगौर के पूजन की तैयारियां कर रहे थे।उस समय हम लगभग 10 से ऊपर लोग मौजूद थे।बिजली के खम्बे से अचानक से चिंगारी निकली और कपड़ो में आग लग गयी,जिसे बुझाने का प्रयास किया गया।लेकिन आग बढ़ गयी और धीरे-धीरे आग ने बड़ा रूप ले लिया,पास में ही खाना बन रहा था,जब आग बड़ी तो हम सब बाहर निकल गए।आग गेस टँकी तक पहुँची और टँकी में ब्लास्ट हो गया,ब्लास्ट होते ही भगदड़ मच गई। ब्लास्ट से पहले ही हम सब झुग्गी से बाहर निकल चुके थे,मौके पर मोजूद आसपास के लोगो ने पानी डालकर आग बुझाने में मदद की।आग की लपटें देख आस पास की झुग्गी में रहने वाले लोगो ने भी अपने घरों का सामान बाहर निकाल कर रोड पर रख दिया।
घटना स्थल से लोगों ने निगम के फायर स्टेशन पर लगातार फोन किया, लेकिन कुछ ही दूरी पर होने के बाद भी फायर की गाड़ी आने में समय लग गया।बताया जा रहा है कि लगातार फोन लगाने के बाद भी कर्मचारियों ने फोन नही उठाया और दमकल की गाड़ी ने आने में समय लगा दिया।आग बुझा रहे लोगो ने फायर की गाड़ी इतनी देर से आने से नाराज दिखाई दिए और फायर विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किये।मौके पर मौजूद पत्रकार साथियों ने भी आग बुझाने में मदद की।
जनप्रतिनिधि व पुलिस अधिकारी भी पहुँचे
आग की खबर लगते ही विधायक गायत्री राजे पवार, क्षेत्रीय पार्षद व सभापति रवि जैन,पूर्व महापौर सुभाष शर्मा सहित सांसद सोलंकी समर्थक भी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।वही सीएसपी दिनेष अग्रवाल और तीन थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुँचे और स्थिति को कंट्रोल किया।
रहवासियों में दहशत
आग लगने की ये दूसरी घटना है इससे पहले वर्ष 2010 में इसी झुग्गी बस्ती में बड़ा हादसा हुआ था। उस समय मासूमो की जान चली गयी थी,गनीमत रही कि इस बार कोई जनहानि नही हुई है समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।वही झुग्गी बस्ती के आसपास के क्षेत्र वासियों में डर का माहौल देखने को मिला।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ