पार्षद ने निर्वाचन अधिकारी और संभागायुक्त से की निगम अधिकारियों की शिकायत
देवास। नगर निगम में वर्षों से जमे अधिकारियों के तबादले को लेकर वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद बिंदेश्वरी राज वर्मा ने संभाग आयुक्त, संयुक्त संचालक उज्जैन संभाग, जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित नगर निगम आयुक्त को शिकायत की है। शिकायत में लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए अधिकारियों के तबादले करने की मांग की गई है।
जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देते हुए पार्षद वर्मा ने उल्लेख किया कि नगर निगम में सौरभ त्रिपाठी उपयंत्री के रूप में वर्ष 2006 से, उपयंत्री जितेंद्र सिसौदिया व उपयंत्री विजय जाधव वर्ष 2007 से नगर निगम में पदस्थ है। शासन की स्थानांतरण नीति के अनुसार तीन वर्ष में स्थानांतरण हो जाना चाहिए था, लेकिन ये अधिकारी विगत 17 वर्ष से नगर निगम देवास में एक ही स्थान पर कार्यरत है। ये अधिकारी स्थानांतरण नीति से या पूर्व में हुए निर्वाचनों में भी चुनाव आयोग की नीति से प्रभावित नहीं हुए। पार्षद श्रीमती वर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, संभागायुक्त एवं आयुक्त से मांग की है कि ने मांग क
टिप्पणियाँ