पुलिस ने 31 साल बाद हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 31 साल बाद हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
देवास। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को फरार बदमाशो एवं वारंटीयों कि तलाश गिरफ्तारी के सबंध में निर्देश दिये गये थे। इस तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नोद आकाश भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी. सुश्री सृष्टि भार्गव के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी उदयनगर अपने बल के साथ 31 साल से हत्या के मामले मे फरार आरोपी कैलाश पिता जतन देवडा जाति कोरकु उम्र 52 साल निवासी चंदुपूरा थाना उदयनगर हाल मुकाम ग्राम जबलपुर थाना कांटाफोड को गिरफ्तार किया ।
उसके द्वारा करीब 31 साल पूर्व उस समय आरोपी कैलाश कि उम्र 21 साल थी, सन् 1993 कि होली के दो दिवस के उपरांत घटना स्थल ग्राम चन्दुपूरा में अपने साथी ओमप्रकाश खंडेलवाल एवं एक अन्य नाबालिक साथी के साथ मिलकर ग्राम के उमेश उपाध्याय को लडकी के विवाद को लेकर गला घोट कर हत्या कर दी थी एवं उसकी लाश के मांगीलाल मीणा के कुंए में पटक दी थी। उसके अन्य साथी पकडे गये थे, लेकिन यह प्रकरण का होने के बाद भी घटना दिनांक से फरार हो गया था और काफी वर्षों से बाहर गुजरात मे कार्य कर रहा था।
अभी कुछ वर्षों से यह ग्राम जबलपुर थाना कांटाफोड में छुप कर रह रहा था। जिसकी जानकारी थाना उदयनगर थाना प्रभारी बी.डी. बीरा को प्राप्त होने पर व क्षेत्र मे वापस आने पर उसे पकडा गया। उस समय उमेश उपाध्याय व महेश उपाध्याय दोनो जुडवा भाई क्षेत्र के प्रसिध्द गायक थे तथा दोनो भाईयों को लेकर रामायण के लव-कुश का रोल अदा करने की बात चल रही थी, परन्तु एक भाई उमेश उपाध्याय कि हत्या होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसके अतिरिक्त इस आरोपी के विरुध्द उसी समय का मारपीट के प्रकरण मे एक स्थाई वारंट जारी हुआ था। आरोपी को आज न्यायालय बागली पेश किया गया है एवं पिछले 10 वर्षों से फरार आरोपी राधेश्याम पिता नानुराम भील निवासी कदम तलाई पठार व दिनेश पिता कैलाश निवासी पितावली जो कि चौरी के मामले में पिछले 10 वर्षों से फरार थे उन्हे भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी बी.डी.बीरा हमराह उनि राकेश सिंह, सउनि परवेज खान, आर. 741 इन्द्रजीत दांगी, आर. 496 सुधीर बावरे, आर. 1034 विष्णु कचनारे, आर. 1018 शंकर सोलंकी, आर. 959 अर्जुन कुशवाह, सैनिक 140 धनसिंह देवडा, सैनिक 169 सागर सिंह रंधावा का योगदान रहा है।
टिप्पणियाँ