सदगुरू योगेन्द्र श्रीमंत शीलनाथ जी महाराज का तीन दिवसीय समाधि उत्सव
देवास। सदगुरू योगेन्द्र श्रीमंत शीलनाथ जी महाराज की 103वीं पुण्यतिथि समाधि उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सुरेश गोखले एवं दिलीप शर्मा प्रबंधक ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाधि उत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस 6 अप्रैल को सायं 5 बजे मल्हार धूनी से पालकी यात्रा (शोभायात्रा) नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। यात्रा धुन संस्थान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पुन: धुनी पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। द्वितीय दिवस 7 अप्रैल को प्रातः: 6 बजे गुरु महाराज की प्रतिमा का अभिषेक, पूजन व काकड आरती होगी। समाधि समय सायं 5.54 पर महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण होगा। तृतीय दिवस 8 अप्रैल को महाप्रसादी (विशाल भंडारा) दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत भल्ला, ट्रस्टी भगवान सिंह चावड़ा, राजेन्द्र महंत, महेन्द्र सिह पडिय़ार, पं. गिरीश चौधरी, जयंत विपट (लीगल परामर्शदाता), शीलनाथ भजन मंडल प्रमुख सुभाष यादव, जयसिंह चोबदार, संतोष शर्मा, दिलीप तिलक, सेवा समिति के सुभाष वर्मा, रोशन रायकवार, दिव्यांशु, मंथन, भानु पंडित, प्रमोद चौहान, चेतन पवार, उमेश चौहान, धीरज वाघमारे, नितेश वर्मा, निलेश वर्मा, जयराव आदि ने भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाधि उत्सव में होने वाले आयोजनों को सफल बनाने की अपील की।
टिप्पणियाँ