दो चुनावी चरणों मे हम आगे,विश्व गुरु का नारा केवल झूठ है-तिवारी
देवास।लोकसभा चुनाव में दो चरण सम्पन्न हो चुके है।7 मई को तीसरा चरण सम्पन्न होगा, वही प्रदेश की देवास सीट पर चुनाव 13 मई को सपन्न होगा।दोनों ही पार्टी केवल कार्यालयों में बैठक कर जनता तक पहुचने का प्रयास कर रही है।
वही दूसरी ओर शाजापुर लोकसभा चुनाव हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के मीडिया कॉर्डिनेटर राजेश तिवारी मीडिया से रूबरू हुए। तिवारी ने प्रेस वार्ता में केवल भाजपा पार्टी से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला गया,विश्व गुरु से लेकर,महिला शक्ति का अपमान,बेरोजगारी ,काले धन,किसान मुद्दे पर अपनी बात रखी।ना तो स्थानीय मुद्दों पर बात की गई,ना ही अपने संकल्पों को मीडिया के सामने रखा गया।पूरी वार्ता में केवल केंद्र की योजनाओं पर कटाक्ष किया गया।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राधाकिशन सहित शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी वार्ता में उपस्थित रहे।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ