नए सत्र में नए उत्साह से विद्यालय पहुंचे छात्र

तिलक लगाकर,फूल माला पहनाकर स्वागत


देवास। श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उ. मा. वि. क्रमांक 1 देवास में प्रवेशोत्सव मनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए अनुज जायसवाल ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 से नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है, इस अवसर पर संस्था में नए प्रवेशित छात्रों का तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। सत्र के प्रथम दिवस विद्यालय पहुंचे छात्रों में अपार उत्साह एवं खुशी झलक रही थी। इस अवसर पर छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण भी किया गया। संस्था प्राचार्य पम्मी नाथ ने छात्रों को उद्बोधित करते हुए उन्हें नियमित रूप से विद्यालय में आकर पढ़ाई करने और श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम लाने हेतु प्रेरित किया गया। छात्रों ने भी संकल्प लिया कि वह निरंतर विद्यालय आकर अपना पाठ्यक्रम पूर्ण करेंगे साथ ही अनुशासन में रहकर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भी सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर संस्था के खेल शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग ने प्रेरक प्रसंग छात्रों को सुनते हुए उनसे हमेशा कर्तव्य पथ पर चलते रहने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मुशाहिद बैग ने किया एवं आभार मनोहर पटेल ने माना। इस अवसर पर संस्था के शिक्षकगण कैलाश नारायण शुक्ला,राधेश्याम सोलंकी, के के मिश्रा,लोकेश सांवलिया, राजेश निगम ,प्रीती जोशी, निर्मल पवार, सादिया शेख,मनीषाश्रीवास्तव,अनामिका अग्निहोत्री ,प्रमिला राठौर आदि उपस्थित रहे।


 

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें