अंडर ब्रिज का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य,डीआरएम रेलवे से की शिकायत
ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए
देवास।पार्षद एवं नेताप्रतिपक्ष राहुल पंवार ने डीआरएम रतलाम और पश्चिमी रेलवे को की शिकायत नवनिर्मित मेंढकी रेलवे अंडर ब्रिज फाटक संख्या 30 देवास के निर्माण हुआ और 21 मार्च को अंडर ब्रिज शुरू किया गया।17 दिन भी नहीं हुए पूरी रोड ख़ुद रही ख़राब हो रही बालू रेत अलग उड़ रही सीमेंट अलग उड़ रही इससे साफ़ दिखाई दे रहा की निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन हुआ।
रेलवे विभाग से निवेदन है ठेकेदार के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाए व घटिया निर्माण को पुनः सू व्यवस्थित निर्माण किया जाये व साथ ही अंडर ब्रिज में स्ट्रीट लाइट लगाई गई ।जिससे रात में रहवासीयो को आवागमन में समस्या आ रही दुर्घटना हो रही वही सेफ़्टी के लिए ग्लास नहीं लगाए गये,स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये गये व वर्षा ऋतु में आने वाली जल जमाव की समस्या के लिए पम्प भी नहीं लगाये गये।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ