5000 सीड बॉल प्रकृति को समर्पित,भविष्य में बनेंगे वृक्ष
40 परिवारों के 100 से अधिक सदस्य पहुँचे शंकरगढ़ पहाड़ी
देवास।बारिश के मौसम में प्रकृति अपनी हरियाली वाला रूप धारण कर लेती है।यही रूप सभी को भाता है और यही सही समय रहता है पौधारोपण का,देवास की शंकरगढ़ पहाड़ी पर इन दिनों पौधे रोपने का अभियान जारी है।
सृष्टि सेवा संकल्प-देवास के तत्वावधान में लगभग 40 परिवारों के 100 से अधिक सदस्यों ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर 5000 सीड बॉल प्रकृति को समर्पित गए जिनसे अंकुरित होने वाले पौधे भविष्य में वृक्ष बनेंगे। बारिश के मौसम में जमीन पर गिरने पर मिट्टी की परत घुल जाती है और बीज अंकुरित हो जाते हैं जिससे पौधों की वृद्धि होती है।महिला मंडल ने इन सीड बॉलो की विधि विधान से पूजा अर्चन भी की।
श्रावण मास के इस पावन माह में भगवान शंकर के नाम से प्रसिद्ध पहाड़ी पर इस कार्यक्रम में बद्रीधाम, अर्चना विहार जवाहरनगर,अमृतनगर एवम प्रेमनगर पार्ट-2 सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सन्गठन के मेहरबान सिह, देवांश राठौर,अंकित सिंह का विशेष सहयोग रहा, प्रेमनगर-2 के अध्यक्ष सुंदरसिंह चिलानी, रेशु अनूप गुप्ता, प्रभाकर पांडेय, जवाहरनगर से योगेश भीरुड़,बद्रीधाम के अध्यक्ष मेहरबान सिंह सोलंकी,रमेशचंद्र जोशी,घनश्याम माहेश्वरी,नंदकिशोर आशापुरे, हरिहरराव देशमुख,संदेशजी निगम,राजेश शर्मा ,रितेश पटेल, रमेशचंद्र परमार,अशोक तिवारी, अजय राठौर के साथ साथ क्षेत्र के बहुत से सज्जनो एवम मातृ शक्ति एवम बाल गोपाल ने भाग लिया, स्वागत एवम परिचय सम्बोधन अरविंद भट्ट ने किया एवम आभार संजय कसेरा ने माना।
टिप्पणियाँ