मुख्यमंत्री की आमसभा:आज से पैकी प्लाट की व्यवस्था खत्म, जैसा जमीन का टुकड़ा, वैसा बना सकेंगे मकान-मुख्यमंत्री
कांग्रेस ने किया पलटवार:दम हो तो 24 घंटे में पैकी प्लाट की समस्या को समाप्त करने वाला आदेश निकाले शिवराज
देवास। नगरीय निकाय चुनाव में अपनी पार्टी के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास आये। हेलीपैड से प्रारंभ हुआ रोड शो सभा स्थल तक जारी रहा।रोड़ शो व सभा स्थल के बीच प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। रोड़ शो में देवास महाराज विक्रम सिंह पवार अपने समर्थकों के साथ टुविलर वाहन पर सवार होकर रोड़ शो का नेतृत्व किया । कार्यक्रम अपने समय से 1 घंटे विलंब से शुरू हुआ।रोड़ शो में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी,विधायक गायत्री राजे पवार,विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे,विधायक मनोज चौधरी, महापौर प्रत्याशी गीता अग्रवाल सहित जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल खुली जीप में सवार रहे।
आमसभा को किया संबोधित
जवाहर चौक में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं। देवास एक परिवार की तरह है। हमने गरीबों की जिंदगी बदली है। देवास में और किसानों के खेतों में नर्मदा का पानी कौन लेकर आया आप जानते हैं। जब कांग्रेस के समय देवास के महाराज तुकोजीराव पवार विधायक थे, तब देवास में सात-सात दिन में पानी मिलता था। हम सारी व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैै। आगे भी कोई कमी देवास विकास के लिए नहीं रहने दी जाएगी। विकास भी करेंगे और जनता की जिंदगी भी बदलेंगे।
पैकी प्लाट की व्यवस्था को लेकर बोले
मुख्यमंत्री ने पैकी प्लाट व्यवस्था पर कहा कि देवास में विकास के लिए किसी तरह की कसर बाकी नहीं रखेंगे। यहां पैकी प्लाट वाली व्यवस्था आज से ही समाप्त की जाती है। जिसका जैसा जमीन का टुकड़ा हो, वैसा ही मकान बनेगा। हम सरकार किसके लिए चला रहे हैं, जनता के लिए ही तो चला रहे हैं, इसलिए आज से ही यह व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। जितनी कॉलोनी है, वो भी वैध कर दी जाएगी।
कांग्रेस पर कसा तंज
मुख्यमंत्री ने कहा कि जरा ईमानदारी से बताना कि कभी विकास के काम कांग्रेस ने किए थे। हम जवाब मांगते हैं। एक महीने के अंदर देवास को 900 करोड़ रुपए मिले हैं। अमृत-टू योजना के तहत 116 करोड़ रुपए और देवास को दिया जाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ से पैसा मांगते थे तो कहते थे कि मेरे पास पैसे नहीं है, मामा खजाना खाली कर गया। अरे भाई! ये तो कोई भी कह देगा कि मेरे पास पैसा नहीं है, लेकिन मामा के खजाने में पैसे की कमी नहीं है। देवास वालों हम आपसे काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं। साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं व चलाएगा अभियानों के बारे में जानकारी दी। विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी सभा को संबोधित किया और अपने विचार रखें।
कांग्रेस ने किया पलटवार
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने शिवराज चौहान पर पलटवार करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखते हुए कहां की चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से शिवराज सिंह चौहान बार-बार इस तरह की झूठी घोषणाएं और प्रोपेगेंडा कर जनता को भ्रमित करते हैं जो कि सरासर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। राजानी ने यह भी कहा कि पिछले 7 सालों से जनता अनेक समस्याओ और उनके नेताओ के भ्रष्टाचार से पीड़ित है। किंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पिछले महापौर चुनाव में भी शिवराज सिंह चौहान ने इसी मंच से यही घोषणा की थी, जो आज दिनांक तक पूरी नहीं हो सकी। नगर निगम से जुड़ी समस्याओं और इस भ्रष्ट तंत्र से लड़ रही है किंतु शिवराज जी आपने आज तक देवास की जनता के दर्द को नहीं समझा। शिवराज सिंह चौहान झूठी घोषणा करते घूम रहे है। यह देवास की जनता का अपमान है और साथ ही साथ पैकी प्लाट के संबंध मे आपकी की गई घोषणा आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। यदि शिवराज सिंह चौहान में दम हो तो 24 घंटे के भीतर पैकी प्लॉट की समस्या को समाप्त करने वाला आदेश पारित करें। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रमोद सुमन ने दी।
टिप्पणियाँ