नगर परिषद बागली, करनावद, हाटपीपल्‍या, लोहारदा, कांटाफोड, सतवास, कन्‍नौद, खातेगांव, नेमावर में मतदान कल


नगरीय निकाय चुनाव का प्रथम चरण

देवास- पंचायत चुनाव के साथ ही नगरीय निकाय के चुनाव भी संपन्न होना है। जहां एक और पंचायत चुनाव तीन चरणों में होना है वही नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे।देवास जिले के पहले चरण में नगर परिषद बागली, करनावद, हाटपीपल्‍या, लोहारदा, कांटाफोड, सतवास, कन्‍नौद, खातेगांव नेमावर में मतदान 6 जुलाई को होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पहले चरण के लिए मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को प्रात 9 बजे से होगी।

जिले में पहले चरण में नगर परिषद बागली, करनावद, हाटपीपल्‍या, लोहारदा, कांटाफोड, सतवास, कन्‍नौद, खातेगांव नेमावर कुल 97 हजार 045 मतदाता है। प्रथम चरण के मतदान में 135 वार्डो के लिए कुल 158 मतदान केंद्र बनाये गये है। नगर परिषद खातेगांव के 15 वार्डो के लिए 29 मतदान केन्‍द्र, नगर परिषद कन्‍नौद के 15 वार्डो के लिए 21 मतदान केन्‍द्र, नगर परिषद हाटपीपल्‍या के 15 वार्डो के लिए 18 तथा अन्‍य नगर परिषदों में मतदान के लिए 15-15 मतदान केन्‍द्र बनाये गये है। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी भी 20 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले में स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों एवं मतदान स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान सम्‍पन्‍न कराये जाने के लिए सेक्‍टर/जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07272-250666 है। कंट्रोल रूम 24×7 कार्यरत है।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें