विद्यार्थी अच्छे अधिवक्ता बनने के साथ-साथ, देश के अच्छे नागरिक बने और भारत के विकास में अमूल्य योगदान दे-प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्रा
सामाजिक न्याय विषय पर व्याख्यान का आयोजन
देवास। दिनांक 22 जुलाई को शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास IQAC (Internal Quality Assurance Cell) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के संयुक्त तत्वाधान में अर्न्तराष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अनुक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा विषय प्रवेश किया और महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुऐ न्याय की भूमिका में अधिवक्ता, शिक्षक और विद्यार्थियों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अतिथि निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सहायता प्राधिकरण, देवास के द्वारा अपने उद्बोधन में सामाजिक न्याय के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के साथ पंच ‘ज’ योजना (जल, जंगल, जमीन, जन व जानवर) के महत्व को बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार मिश्रा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास ने सम्बोधित करते हुए सामाजिक न्याय की महत्वता, विद्यार्थियों को अपने व्यावसायिक जीवन में अनुशासन, निरन्तर अध्ययन एवं विधिक सेवा से संबंधित जानकारी प्रदान की, जिससे विद्यार्थी अच्छे अधिवक्ता बनने के साथ-साथ, देश के अच्छे नागरिक बने और भारत के विकास में अमूल्य योगदान दे सके। इस अवसर पर अतिथिगण ने महाविद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर प्रमुख रूप से जिला विधिक अधिकारी रोबिन दयाल एवं प्राध्यापकगण प्रो. अर्पित जैन, डॉ. आशीष बृज, प्रो. चाँदमल भालोट, क्रीड़ा अधिकारी संदीपसिंह रावत, डॉ. जाकिर खान, डॉ. बद्रीलाल मालवीय, दीपेन्द्र सिंह पवार, प्रतीक जोशी, किशोर चौधरी, मनोहर, पारस, बनेसिंह, रूकमणी यादव, उषा सांगते एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन रूपल मिश्रा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. भारती जोशी ने माना।
टिप्पणियाँ