देवास की नगर सरकार पर किस पार्टी का होगा कब्जा?,परिणाम कल


मतगणना स्थल का निरीक्षण कर कलेक्‍टर,एसपी ने दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश 

देवास। देवास नगरीय निकाय चुनाव के कल परिणाम घोषित होने वाले हैं। शहर में अभी केवल चुनाव में कौन जीता व कौन हारा इसको लेकर ही माहौल बना हुआ है और चर्चाएं चल रही है। हालांकि सब अपने-अपने तर्क सहित प्रत्याशियों की जीत,हार का फैसला कर चुके हैं। लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। कुछ राजनीति विशेषज्ञों का कहना है कि परिणाम सोच के विपरीत ही आएंगे,ऐसे में कौन जीता,कौन हारा यह कहना इस बार संभव नहीं है क्योंकि मतदाताओं ने अंतिम समय तक चुप्पी साधे रखी थी और यही चुप्पी प्रत्याशियों को कहीं ना कहीं डरा रही थी। साथ ही साथ इस बार साथ रहकर भी अपनों को निपटाने में कई नेताओं ने कसर नहीं छोड़ी है।इस बार कई मुद्दों को लेकर मतदाताओं ने मतदान किया और कल 20 जुलाई को देवास नगर निगम के परिणामों की घोषणा के साथ ही शहर को एक नई सरकार मिलने वाली है।इस सरकार पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा यह कल दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा।

मतगणना कक्ष, स्‍ट्रांग रूम, का निरीक्षण 

कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला एवं एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल देवास में मतगणना कक्ष, स्‍ट्रांग रूम, मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर ने कहा कि मतगणना संबंधित सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं समय रहते पूर्ण कर लें। बरसात का मौसम देखते हुए मतगणना केन्‍द्र पर सभी व्‍यवस्‍थाएं करें। मतगणना के दिन वाहन पार्किंग की व्‍यवस्‍था मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में रहेगी। निरीक्षण के दौरान आला अधिकारीगण उपस्थित थे।

उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल में मतगणना

नगर पालिक निगम देवास की मतगणना सुबह 9 बजे से उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल देवास में होगी। मतगणना के लिए कुल 45 टेबले लगाई गई है। मतगणना 9 कक्षो में होगी। प्रत्‍येक कक्ष में 5 टेबल लगाई गई है। मतगणना के 5 से 8 राउण्‍ड रहेंगे। मतगणना के दौरान मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल/कैमरा/वीडियो कैमरा ले जा सकेंगे। मतगणना के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी और उसके निर्वाचन एवं गणना अभिकर्ता की मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान जाँच की जाएगी और मोबाइल लाने पर मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें