सेन समाज द्वारा नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का सम्मान
ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक चौहान, सचिव कचरूलाल वर्मा, संवरक्षक अशोक वर्मा एवं स्वामी योगेन्द्र भारती ने संयुक्त रूप से बताया कि बस स्टेण्ड स्थित मालवी सेन समाज धर्मशाला में सम्पन्न हुए सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती अग्रवाल सहित पार्षद मनीष सेन, बिंदेश्वरी राज वर्मा, सोनू रूपेश वर्मा, निधि प्रवीण वर्मा, आस्था श्रीवास का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेन जी महाराज की चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। समाजजनों द्वारा नवनिर्वाचित महापौर एवं समाज के पार्षदों का पुष्पमाला व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। उपस्थित महापौर एवं पार्षदों ने समाजजनों को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे व आश्वस्त किया समाज से जुड़ी हर छोटी से छोटी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन सेन युवा संगठन के जिलाध्यक्ष जितु चौहान ने किया
इस अवसर पर, रामेश्वर नागेश, नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाने, रामेश्वर राठौर, राजेन्द्र राठौर, राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन, पत्रकार एडवोकेट चेतन राठौड़, पत्रकार अरुण परमार,नितेश सेन, नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, कमलेश वर्मा, जयदीप राठौर, हरीश श्रीवास, जगदीश गोयल, कैलाश वर्मा, बाबूलाल पवार, शंकरलाल नागेश, राधेश्याम नागेश, सुनील चौहान, कपिल वर्मा, रामकिशोर परमार, हेमंत वर्मा,अनिल वर्मा, अर्जुन वर्मा, दिलीप राठौड़, धर्मेन्द्र रेनिवाल, रमेश चौहान, एड. राजेश वर्मा, महेश नागेश, अनिल परमार, पंकज वर्मा, विनोद वर्मा, सुशीला राठौर, बेबीलता चौहान, सुमन वर्मा, सावित्री वर्मा, मंजू वर्मा आशा पवार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ