नवीन शा.विज्ञान महाविद्यालय भवन बना विद्यार्थियों के लिए परेशानी का केंद्र
शहर से कई कि.मी दूर,बुनियादी सुविधाओं का आभाव,बारिश ने भी बिगाड़ा समीकरण
देवास। स्व.तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के नवीन भवन तक जाने के लिए मार्ग की हालत बहुत ही दयनीय है।वही बारिश ने हालत और खराब कर दिए है। भवन तक जाने वाले मार्ग और बीच मे आने वाले पुलिया का निर्माण भी नही हो पाया है। बारिश के कारण दो पहिया वाहन व साईकल से महाविद्यालय पहुँचना असंभव है।जबके चार पहिया वाहन के द्वारा भी पहुँचना बड़ी मशक्कत का कार्य है।बताया जा रहा है कि वर्तमान में जिस भवन में महाविद्यालय संचालित हो रहा है उस भवन को खाली करने के लगातार आदेश स्थानीय स्तर व भोपाल से मिल रहे है। जबके वर्तमान में नवीन भवन तक पहुँचने वाले मार्ग का व्यवस्थित निर्माण नही होने के कारण वहाँ पहुँचना आसान नही है और महाविद्यालय का नियमित संचालन सम्भव नही लग रहा है।ऐसे में विद्यार्थी सहित शिक्षक गण भी दुविधा में है कि आखिर करे तो क्या करे।इन्ही छोटे बड़े कारणों के चलते बेचैनी और मायूसी का माहौल है।
बता दे कि नवीन भवन वर्तमान भवन से लगभग 14 से 15 किलोमीटर दूर विजयागंज मंडी रोड पर मेंढकी धाकड़ स्थित सुनसान क्षेत्र में है।यहाँ नियमित जाने वाले वाहनों का टोटा है। बारिश में दुविधा के अलावा भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई व्यवस्था नही है।विद्यार्थियों में बालिकाओं की संख्या अधिक है।कुछ दिन पूर्व इसे स्थान्तरण करने को लेकर भी छात्रों ने चक्काजाम किया था तब आश्वासन मिला था कि 3 माह तक अभी जहाँ पर संचालन हो रहा है वही जारी रखा जाएगा। ऐसे में बीच बारिश के मौसम,बिना मार्ग निर्माण सहित और भी कई बुनियादी सुविधाओं के आभाव में नवीन भवन में महाविद्यालय का संचालन कैसे सम्भव है यह बड़ा प्रश्न खड़ा हो रहा है।लगातार भवन को शिफ्ट करने के लिए लिखित और मौखिक रूप ने आदेश मिल रहे है। भवन के खाली होने के बाद यहाँ कलेक्ट्रेट कार्यालय के कही विभाग संचालित किये जायेंगे।
इनका कहना है-
हम कॉलेज को शिफ्ट करना चाहते हैं।लेकिन नवीन कॉलेज पहुंचने के लिए मार्ग की व्यवस्थित व्यवस्था नही है और ना ही विद्यार्थियों के लिए आने जाने के लिए नियमित वाहन की, बारिश ने हमारी दुविधा/परेशानी और बढ़ा दी है।
डॉ. माधवी माथुर ,महाविद्यालय प्राचार्य
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा पहले भी "विज्ञान भवन रोको आन्दोलन" चलाते हुए भोपाल चौराहे पर चक्काजाम किया गया था।यदि अभी शिफ्ट या जल्दी शिफ्ट करने वाली बात सत्य है तो हम विद्यार्थियों के साथ अन्याय नही होने देंगे।नवीन भवन तक पहुँचना काफी मुश्किल है बारिश में जाना तो और भी कठिन है। यदि विद्यार्थियों के हित का ध्यान नही रखा गया तो हम पुनः आंदोलन करेंगे।
जितेंद्र सिंह गौड़ ,पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष
टिप्पणियाँ