ओरायन एकेडेमी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जीते पदक

 


देवास। ओरायन एकेडेमी की स्पोर्ट्स प्रभारी रश्मि ठाकुर ने बताया की 24 जुलाई रविवार को आयोजित खेलो खिलाड़ी चैम्पियन कप 2022 में ओरायन एकेडेमी के खिलाडिय़ों ने उत्तम प्रदर्शन कर बालक और बालिका वर्ग में कई पदक प्राप्त किये और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया । जिसमें 6 साल तक के बच्चों में प्रथम हर्षल चौधरी, द्वितीय नयन चौधरी, तृतीय पंखुरी राठौड़ रहे । वहीं 8 साल तक के बच्चों में प्रथम शौर्य नामदेव और रुद्र कुंडू, द्वितीय श्रेष्ठा दास तथा  तृतीय  जयवर्धन राठौर और शिव वर्मा रहे । 10 साल तक के बच्चों में प्रथम सोनाक्षी कुंडू,  द्वितीय शिवम पंड्या,  तृतीय आरव देवरा रहे । 14 साल तक के बच्चों में द्वितीय सोनाक्षी पंड्या, तृतीय काव्या पंवार रहें। चयनित खिलाड़ी सितम्बर माह में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका राधा श्रीवास्तव , समन्वयक संगीता विलेकर और समस्त विद्यालय के कार्यकर्ताओं ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें