भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली
यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
देवास। इस्कॉन देवास द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा शनिवार को भक्तिभाव व उत्साह के साथ देवास नगर में निकाली गई। स्थानीय सयाजी द्वार पर दोपहर करीब 2 बजे एक भव्य रथ में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्राजी एवं बलभद्रजी के विग्रह को स्थापित किया गया। रथ यात्रा का आयोजन गुरुदेव महामन प्रभुजी दीक्षा गुरु अंचल सचिव इस्कॉन मप्र के सानिध्य और प्राणेश्वर दास प्रभुजी क्षेत्रीय सचिव इस्कॉन मप्र के मार्गदर्शन में किया गया। रथ यात्रा की शुरुआत विधायक गायत्रीराजे पवार, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार, भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल ने भगवान की आरती के साथ की गई। आरती के बाद रथ यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विनोदिनी रमेश व्यास भी पहुंची और उन्होंने भी भगवान की पूजा-अर्चना की। रथ यात्रा सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक होते हुए शालिनी रोड से मंडी धर्मशाला पहुंची। जहां भक्तों के लिए प्रसादी का वितरण किया गया। साथ ही कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस्कॉन देवास प्रमुख राधिका रमणदास प्रभु ने बताया कि देवास शहर में जगन्नाथजी की रथ यात्रा पहली बार निकाली गई है, जिसके पीछे जो उद्देश्य है, वह यह है कि भगवान जगन्नाथ नगर में भ्रमण करें और भक्तजनों को दर्शन दे। वहीं भक्तों को श्रीमद् भागवत का ज्ञान भी मिले। रथ यात्रा प्रारंभ होने के कुछ देर बाद ही इंद्र देव भी प्रसन्न हो गए और तेज बारिश होने लगी, किंतु इस बारिश के बीच ही कृष्ण भक्त पूरी भक्ति में लीन होकर भगवान जगदीश के रथ को आगे खींचते रहे। पूरे नगर में यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल महिला व पुरुष पूरे मार्ग पर थिरकते रहे और मानों यात्रा मार्ग कृष्ण नगरी वृंदावन में तब्दील हो गया था। इस दौरान आयोजन समिति के हरिकीर्तन दास, रघुनंदन ठाकुरदास, आनंदमयी दास, जगदानंद दास, सुदामा दास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ