देवास रग्बी क्लब ने जीता स्वर्ण पदक
देवास। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर एवं देवास जिला सचिव संदीप जाधव और देवास जिला टेक्निकल डायरेक्टर सूरज बामनिया ने बताया कि चौथी सब जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप स्थान तुकोजी राव पवार इंडस्ट्री एरिया पार्क में संपन्न हुई। जिसमें 80 से 90 बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया बालक वर्ग में देवास रग्बी क्लब प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय पर किंग जॉर्ज एवं तृतीय स्थान पर और औरयन एकेडमी रहा। वही खेलो देवास खेलो चैंपियनशिप मैं बालक वर्ग में सैंडी अकेडमी प्रथम स्थान प्राप्त द्वितीय पर देवास रग्बी क्लब रहा एवं तृतीय पर किंग जॉर्ज स्कूल ने प्राप्त किया । वहीं बालिका वर्ग में एस्कॉर्ट जूनियर कॉलेज प्रथम स्थान द्वितीय औरयन अकैडमी एवं तृतीय पर देवास रग्बी क्लब रहा। इन सभी खिलाडिय़ों मध्य प्रदेश के सचिव एवं जिला अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, पवन पाटिल, संदीप जाधव, अभय श्रीवास, दुर्गेश यादव, पवन यादव, विशाल सिंह, राजवीर ठाकुर, रग्बी एसोसिएशन के सदस्य आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ