प्रथम चरण के निर्वाचन परिणाम घोषित
नगरीय निकाय चुनाव-2022
भाजपा खुश,कांग्रेस मायूस, निर्दलीयों ने भरा दम
अब दूसरे चरण के परिणामों का बेसब्री से इंतजार
देवास। पूरे मध्यप्रदेश में अभी केवल चुनाव की ही चर्चा चल रही है। पंचायत चुनाव के परिणामों के बाद से ही सभी की निगाहें नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों पर टिकी हुई है।आज 17 जुलाई 2022 को नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के परिणामों की घोषणा की गई। देवास जिले में प्रथम चरण में 9 नगर परिषदों के चुनाव संपन्न हुए थे,मतदान 6 जुलाई को हुआ था और 79.52 मतदान प्रतिशत था। जिसका परिणाम आज घोषित कर दिया गया। परिणामों के साथ इन क्षेत्रों में भाजपा ने अपना परचम लहराया है,तो कांग्रेस के हाथ केवल मायूसी लगी है।परिणामों ने इन क्षेत्रों से कांग्रेस की बुनियादी जमीन हिला दी है या कहे कि इन क्षेत्रों से कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है।निर्दलीयों ने भी जीत दर्ज कराकर अपनी उपस्थिति दमदारी के साथ दर्शयी है।
देवास जिले में नगरीय निकाय चुनाव के नगर परिषद हाटपीपल्या, बागली, करनावद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड, कन्नौद, खातेगांव तथा नेमावर में निर्वाचन परिणाम की मतगणना सम्पन्न हुई। प्रथम चरण में 9 नगर परिषदों में कुल 135 वार्डो में 80 वार्डो में भाजपा अभ्यर्थी, 40 वार्डो में कांग्रेस तथा 15 वार्डो में निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचित हुए है। निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रेक्षक सी.बी. सिंह बागली में विजयी प्रमाण पत्र वितरित किये तथा संबंधित नगर परिषदों में रिटर्निंग ऑफिसरों ने विजयी प्रमाण पत्र वितरित किये।
ये रहे परिणाम-
-नगर परिषद हाटपीपल्या के कुल 15 वार्डो में 8 भाजपा अभ्यर्थी, 6 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 1 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए।
-नगर परिषद बागली के कुल 15 वार्डो में 10 भाजपा अभ्यर्थी, 2 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 3 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए।
-नगर परिषद करनावद के कुल 15 वार्डो में 9 भाजपा अभ्यर्थी, 5 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 1 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए।
-नगर परिषद सतवास के कुल 15 वार्डो में 7 भाजपा अभ्यर्थी, 6 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 2 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए।
-नगर परिषद लोहारदा के कुल 15 वार्डो में 7 भाजपा अभ्यर्थी, 7 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 1 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए।
-नगर परिषद कॉटाफोड़ के कुल 15 वार्डो में 6 भाजपा अभ्यर्थी, 8 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 1 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए।
-नगर परिषद कन्नौद के कुल 15 वार्डो में 11 भाजपा अभ्यर्थी, 2 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 2 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए।
-नगर परिषद खातेगांव के कुल 15 वार्डो में 9 भाजपा अभ्यर्थी, 3 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 3 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए।
-नगर परिषद नेमावर के कुल 15 वार्डो में 13 भाजपा अभ्यर्थी, 1 कांग्रेस अभ्यर्थी तथा 1 निर्दलीय अभ्यर्थी निर्वाचत हुए है।
दूसरे चरण के परिणामों का बेसब्री से इंतजार
पंचायत परिणाम और अब प्रथम चरण के परिणाम घोषित होने के बाद से ही दूसरे चरण के परिणामों को लेकर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है दूसरे चरण में नगर पालिका निगम देवास, नगर परिषद सोनकच्छ, पीपलरांवा, भौंरासा एवं टोंकखुर्द के मतदान प्रक्रिया 13 जुलाई को सम्पन्न हुई थी। बात देवास नगरीय क्षेत्र की जाए तो लगभग सभी वार्डो और महापौर पद पर काटे की टक्कर है।ऐसे में 20 जुलाई मतगणना वाले दिन का नेताओ सहित आमजनता को भी बेसब्री से इंतजार है।
टिप्पणियाँ