विकसित वार्ड की अविकसित कहानी

बहुचर्चित वार्ड क्रमांक-26 की ग्राउंड रिपोर्ट

देवास।नगरीय निकाय चुनाव में मतदान को अब कुछ दिन शेष बचे हैं। सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत लगा कर चुनाव जीतने के प्रयास में लगे हुए हैं। चुनाव के बाद मतदाता अपने वार्ड के विकास के लिए सीधे सीधे अपने चुने गए जनप्रतिनिधि पर निर्भर हो जायेगे। शहर के कई वार्डो मे वर्षभर समस्याएं बनी रहती हैं तो कुछ वार्डो विकसित वार्डो की श्रेणी ने आते है। लेकिन ये विकसित वार्ड केवल यहाँ के निवासियों की वजह से भी विकसित कहलाते है। जबकि वार्डो में समस्याएं हमेशा बनी रहती है। ऐसे ही एक वार्ड है वार्ड क्रमांक-26 जो इस बार निगम चुनाव में चर्चा का भी केंद्र बना हुआ है। जिस वार्ड ने नगर निगम एक बार नेता प्रतिपक्ष, दो बार सभापति, एक महापौर और एक बार वित्त एवं लेखा विभाग का प्रभारी दिया, इसके बावजूद भी वार्ड अपने वास्तविक विकास को तरस रहा है। हालांकि वार्ड के लिए कार्य तो हुए लेकिन वार्ड जिसका हकदार था उससे अछूता रहा।परिसीमन/नए सीमांकन से पहले इस वार्ड को वार्ड क्रमांक- 21 के भी नाम से जाना जाता था।

खाली प्लाट पर जलजमाव की स्थिति व गंदगी


---वार्ड की भृमण कर जानी प्रमुख समस्याएं---

-नियमित साफ सफाई का आभाव

-खाली प्लाटों पर जलजमाव की स्थिति, वर्षभर गंदगी रहना

-कचरा गाड़ी का समय पर नहीं आना, स्वछता हेतु गलियों में डस्टबिन का आभाव

-वार्डो वासियों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नही, रात में निकलने से डरते है कई निवासी

-अविकसित गार्डन, कुछ विशेष रहवासियों का आधिपत्य

-कुछ जगह निर्माण ज्यादा ध्यान, कई जगह भेदभाव

-पूरे वार्ड में बढ़ती आवारा पशुओं की संख्या

-रेलवे पटरी के पास बड़े नाले का आज तक कोई हल नही

-बाहरी दिखावे पर ध्यान, अंदर स्थिति दयनीय

-अब तक के जनप्रतिनिधियों के चुनाव बाद एक बार भी वार्डवासियों से कोई जीवित सम्पर्क नही

-कई गलियों में अंधेरा जिससे इसका उपयोग करने में डरते है लोग

-बारिश के मौसम में पूरे वार्ड की अनेक गलियों का बुरा हाल,जलमग्न हो जाती है।

-लगातार वार्डवासियों को अनदेखा करने से जनप्रतिनिधियों के चुनाव के कोई दिलचस्पी नही

खुली पड़ी नालियां जो दुर्घटनाओ को आमंत्रण दे रही है


इसके अलावा भी वार्ड में छोटी बड़ी समस्या बनी रहती है।साफ सफाई करने वाले के रहवासियों के साथ दुर्व्यवहार की भी समय-समय पर सूचना मिलती रही है। चुनाव संपन्न होने के बाद भी चुने गए जनप्रतिनिधियों का वार्ड वासियों से इस तरह सौतेला व्यवहार भी विकसित कहे जाने वाले वार्ड को अविकसित वार्ड की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देता है। जनप्रतिनिधियों के ऐसे रवैया के चलते ही अब वार्डवासी अपनी छोटी बड़ी समस्या अपने हिसाब से ही हल कर लेते हैं। क्योंकि वह जानते हैं कि चक्कर लगाने से के बाद भी कार्यो को पूर्ण करवाने के लिए हमें अपने जेब से ही भुगतान करना है। तो हम सीधे ही अपना कार्य क्यों नहीं कर लेते,कभी-कभी तो वार्ड में मांग भी उठने लगती है की वार्ड के विकास के लिए हमे पार्षद की जरूरत नहीं हम क्षेत्रवासी ही मिलकर अपनी समस्या को हल कर लेते हैं या कर लेंगे ।ऐसी तमाम अनियमितता वार्ड नंबर 26 में देखने को मिलती है। वर्तमान चुनाव में भाजपा पार्टी इस वार्ड में जीत दर्ज करवाने के लिए कई बैठके कर चुकी है।लेकिन कांग्रेस की राह भी आसान नही है भाजपा लगातार इस वार्ड से जीत दर्ज करवाती आई है तो इस बार दो निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरी जोर आजमाइश करते नजर आ रहे है। वार्ड के ये प्रत्याशी फिर भी अब तक घर-घर तक दस्तक नही दे पाए है।

आइए जानते हैं के नगरीय निकाय चुनाव 2022 में वार्ड- 26 से पार्षद पद हेतु चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी वार्ड के प्रति अपनी क्या सोच रखते हैं और यदि जीते हैं तो वार्ड के लिए क्या-क्या विकास कार्य करेंगे।


स्वीकृत हुए कार्यों को पूर्ण करेंगे,शिवशक्ति ग्राउंड से लेकर सिविल लाइन जाने तक मार्ग की गंदगी को दूर कर उसे सुंदर बनाएंगे, महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ,वार्ड में अंधेरे को दूर करेंगे,वार्ड का सीमांकन कर कवर करेंगे, गार्डनों का सुचारू संचालन, प्रत्येक गार्डन में किड्स जोन व योगा का शेड बनायेगे, नियमित साफ-सफाई व नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान, शुद्ध पेयजल व पर्याप्त मात्रा में पानी, पूरे वार्ड में पौधारोपण, कचरे की गाड़ी का समय पर आना सहित वार्ड को स्मार्ट बनाने के लिए जहां भी घरों के पीछे बेकलाइन है उसे  सुंदर रूप देगे, बची जगह पर पेवर ब्लॉक लगवाना, शिवशक्ति ग्राउंड के आसपास जगह चिन्हित कर हाई मास्क लाइट लगाना व वार्ड में अन्य जगह चिन्हित कर हाई मास्क लगवा कर वार्ड को जगमग बनाना सहित अन्य कार्य मेरी कार्यो में रहेंगे।

—रवि जैन,भाजपा प्रत्याशी

----------------------------------------------------------

वार्ड 26 को हाईटेक और स्मार्ट वार्ड में बदलूंगी,जनता और महिला की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर, मंदिरों का कायाकल्प, सीसीटीवी कैमरा, फ्री वाईफाई, सोलर लाईट, स्वच्छ पानी हेतु RO प्लांट, आवारा पशुओं से मुक्ति और स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ वार्ड बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

—अलका शर्मा,कांग्रेस प्रत्याशी

------------------------------------------

एक पार्षद सहायता केंद्र खोलेंगे और  हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे, पूर्व में रोड निर्माण के समय समानांतर स्ट्राम ड्रेनेज वाटर सिस्टम व्यवस्थित रूप से ना बनाए जाने के कारण थोड़ी सी बारिश में पूरी कॉलोनी में पानी भर जाता है इस समस्या कल हल करना,आदर्श वार्ड बनाना,वार्ड में मोहल्ला समितियों का गठन करना,  जागरूक वरिष्ठ और युवाओं समय समय पर रायशुमारी,वार्ड की प्रत्येक गली से अंधेरे को दूर करने के लिए स्ट्रीट लाइट, शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र परिवारों को उसका लाभ दिलवाना,वार्ड की समस्त कॉलोनीयो ने समान विकास करना, साफ सफाई , कचरे की सही व्यवस्था, गंदे नलियो के पानी की सही निकासी करवाना आदि कार्य करेंगे।

—पंकज सोनी,निर्दलीय प्रत्याशी

-------------------------------------------

वार्ड में नियमित रूप से सफाई,गार्डनों व सार्वजनिक स्थानों का सौंदर्यीकरण, आदर्श वार्ड बनाना, सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ दिलवाना,सम्पूर्ण वार्ड में पौधारोपण व प्रदूषण मुक्त बनाना,सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर करवाना, आवारा पशुओं से मुक्त करवाना, स्पीड ब्रेकर लगवाकर  दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना, माता बहनों की सुरक्षा,पार्षद भत्ते का उपयोग कर गरीब बच्चों की शिक्षा, गार्डन में झूले व स्वास्थ्य संबंधी उपकरण लगवाना ही मेरे कार्य रहेंगे।

—सुरेश सांवलिया, निर्दलीय प्रत्याशी

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें