नन्ही कियांशिका ने 3 कि.मी मैराथन में जीता मेडल
देवास। एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (एआईएम) द्वारा आयोजित इंदौर मैराथन 2023 में देवास की 3 वर्षीय कुमारी कियांशिका शर्मा ने भाग लिया। वह इस मैराथन में सबसे छोटी बच्ची एक ही थी, जिन्होंने अपनी मम्मी के साथ करीब तीन किलोमीटर का मैराथन कंपील्ट किया और मेडल हासिल किया। उनके पेरेंट्स के अनुसार यह उनका छठवीं मैराथन है। कियांशिका शर्मा जब 6 माह की थी जब से उनकी मम्मी उन्हें मैराथन में साथ में लेकर पार्टिसिपेट करती थी। वही से कुमारी कियांशिका को मैराथन में हिस्सा लेने की प्रेणना मिली, इसी के साथ वह भरत नाट्यम डांस भी सिख रही है। आज के आधुनिक माहोल, जीवन शैली में जहा बच्चे मोबाइल के आदि होते जा रहे है व शारीरिक रूप से निष्किर्य होते जा रहे है ऐसे मोबाइल चलाने के आदि हो चुके बच्चो के लिए यह एक उदाहरण है 3 वर्षीय कियांशिका शर्मा का अच्छी सेहत,और स्वस्थ रहने के लिए इतनी छोटी उम्र में मैराथन में भाग लेना एक सकारात्मक संदेश देता है कुमारी कियांशिका शर्मा देवास के (एम.डी.मेडिसिन ) डा.सौरभ शर्मा व (एम.डी.पैथोलॉजी ) डॉ मिताक्षरा शर्मा की बेटी है।
टिप्पणियाँ