प्यार में बन गया 'लुटेरा',लूट के पैसों से प्रेमिका को दिलाए गिफ्ट

चढ़ा पुलिस के हत्थे,लूट में साथ देने वाले सभी साथी भी  गिरफ्तार

देवास। प्यार में पागल प्रेमी कुछ भी कर सकता है ये आपने सुना होगा और फिल्मों में भी देखा होगा,लेकिन देवास में प्यार में पागल प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के लिए लूट की घटना की अंजाम दे डाला।लूट के पैसों से प्रेमिका को गिफ्ट खरीद कर दिए,लेकिन अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 17 फरवरी को फरियादी दीपक पितलिया पिता शिवलाल पितलिया उम्र 48 साल निवासी संजय नगर देवास के द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि मैं ध्वनि कम्पनी में इलेक्ट्रानिक का कार्य करता हू। आज मुझे कम्पनी के अकाउन्ट मैनेजर शक्तिवर्ध निगम ने मुझे 1,60,000/- रूपये का चैक दिया था। मैं अपनी मोटर साइकिल से एक्सिस बैंक कालानी बाग एबी रोड देवास से 1,60,000/- रूपये चैक से केश कराकर ध्वनि कम्पनी औद्योगिक क्षेत्र वापस जा रहा था। जैसे ही मैं अपनी मोटर साइकिल से गेल गैस पेट्रोल पम्प के आगे सर्विस रोड पर पहुचा तो पीछे से एक काले रंग की मोटर साइकिल पर तीन अज्ञात बदमाश के द्वारा मेरी मोटर साइकिल को रोककर में रखे 1,60,000/- रूपये एवं मेरा मोबाईल MI कम्पनी का छीनकर ले गये । उक्त घटना की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र अजय चानना अपने स्टाफ को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । तथा घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं फरियादी दीपक  की सूचना पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 123/2023 धारा 392,34 भादवि का अज्ञात आरोपीयो के विरुध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा तत्काल 4 विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल, निजी संस्थान, होटल एवं घरो मे बाहर लगे CCTV कैमरे फूटेज संग्रहित कर टीम के द्वारा फूटेज से मिलते जुलते लोगो से पूछताछ प्रारंभ की गई एवं तकनीकी एवं फारेसिंक की सहायता एवं फूटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियोंकी पहचान कर सभी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 


जप्तशुदा सामग्री-

50000/- नगद, 01 मोबाईल फोन, 02 मोटर साइकिल, 01 पिस्टल लगभग तीन लाख का मश्रुका बरामद।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम -

1. आशीष तिवारी उमाशंकर तिवारी उम्र 18 साल निवासी EWS 90 मुखर्जी नगर देवास ।

2.पार्थ लटपाटे पिता प्रवीण लटपाटे उम्र 18 साल निवासी 103 नावेल्टी चौराहा देवास ।

3. देवेन्द्र सिंह बैस पिता हिम्मत सिंह बैस उम्र 18 साल निवासी विजय नगर देवास ।

4.दो नाबलिग आरोपी ।

सराहनीय कार्य-

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अजय चानना थाना प्रभारी के अतिरिक्त उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, सउनि रजहाँ खान, प्रधान आरक्षक अर्पित श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक महेन्द्र, आर गोपाल ठाकुर व आर नरेन्द्र तथा प्रधान आरक्षक नरसिंह दामा प्रधान रक्षक तेजसिंह सिन्हा, आर. लक्की वर्मा तथा सायबर सेल देवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें