नापतौल अधिकारी द्वारा मानसिक रूप से किया जा रहा है परेशान


कर्मचारी ने कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की शिकायत,लगाए आरोप


देवास। जिले के नापतौल अधिकारी द्वारा मानसिक से परेशान होकर कर्मचारी ने गुरुवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री, प्रमुख सचिव वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल, नियंत्रक नाप तोल भोपाल, सहायक नियंत्रक नाप तोल उज्जैन एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष को कोरियर एवं कलेक्टर को आवेदन सौंपकर शिकायत की।




निरीक्षक नापतोल विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी जगदीश कुमार रामचंदानी ने बताया कि मुझे पांच माह देवास आए हुए है। लेकिन नापतोल विभाग निरीक्षक श्याम दूबे द्वारा मुझे आए दिने मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। विगत दिनों नापतोल कार्यालय पर ताला लगा होने का मामला सामने आया था, जिस पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मौखिक रूप से नापतोल निरीक्षक श्याम दुबे को कार्यवाही के लिए कहा था। जिस पर श्री दुबे ने मेरा एक माह का वेतन काटने के आदेश भोपाल भेजे। पीड़ित कर्मचारी जगदीश कुमार ने बताया कि निरीक्षक श्याम दुबे ने मुझ पर झूठी कार्यवाही करते हुए मुझे ही दोषी बना दिया। जबकि इसमें मेरी कोई गलती नही है। कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे कार्यालय में उपस्थिति से लेकर आज तक निरीक्षक दुबे द्वारा व्हाट्सएप व टेक्स्ट मैसेज एवं कभी फोन करके कार्यालय खोलने व बंद करने की लिए आदेश करते आ रहे है। यहीं नही बल्कि कार्यालय की साफ-सफाई करने का भी कहते है। कार्यालय में उक्त कार्य करने के अदेश मुझे आज तक उज्जैन व भोपाल से नही मिले है। मेरे द्वारा उक्त कार्य का मना करने पर निरीक्षक दुबे मुझे नियंत्रक भोपाल द्वारा मुझे नौकरी से सस्पेंड कराने की धमकी देते है। धमकी से डरकर मुझे न चाहते हुए भी नापतोल कार्यालय की साफ-सफाई व अन्य कार्य करने पड़ते है। मुझे प्रतिदिन निरीक्षक दुबे मानसिक रूप से परेशान कर रहे है, जिससे मैं पूर्ण रूप से तंग आ चुका है। मेरे तनाव के कारण परिवार भी चिंता में है। यदि ऐसी स्थिति में मुझे व मेरे परिवार के सदस्य को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। शासकीय नियम है कि जिला पदाधिकारी को मुख्यालय में निवास होना चाहिए, लेकिन निरीक्षक दुबे उज्जैन से अप डाउन करते है। लेकिन वे भी मन करता है तब आते है। नही तो फोन पर ही मुझे बचे कार्यो को पूर्ण करने का आदेश दे देते है। साथ ही कहते है कि कोई आए तो कह देना मे फील्ड पर गया हूँ। पीड़ित कर्मचारी जगदीश कुमार ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से मांग की है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर निरीक्षक श्याम दुबे पर उचित कार्यवाही की जाए।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें