पूर्व मुख्यमंत्री के वीडियो के साथ छेड़छाड़
थाने पहुँचे कार्यकर्ता,दिया आवेदन एफआईआर दर्ज करने की मांग
देवास। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ एवं युवा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने सिटी कोतवाली देवास के थाना प्रभारी को मीडिया संस्थान पंजाब केसरी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई द्वारा दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा दिग्विजय सिंह जी की छवि धूमिल करने पर अपराध दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2023 को समय रात्रि 10:45 पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक कूट रचित मिथ्या एवं षड्यंत्रकारी वीडियो से अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कूट रचना कर प्रसारित किया गया है। उक्त ट्वीट में वीडियो के माध्यम से यहां बताने का कुत्सित प्रयास किया गया है कि दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी व गौ मांस खाने की पैरवी कर रहे यही वीडियो आज मीडिया संस्थान पंजाब केसरी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के द्वारा अपने अधिकृत फेसबुक अकाउंट पर दिग्विजय सिंह के बयान के रूप में प्रसारित किया गया है जो कि अपराध है हितेश वाजपेयी के उक्त ट्वीट का उद्देश्य प्रदेश की आम जनता के मध्य दिग्विजय सिंह की छवि धूमिल करना है और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ना था वाजपेयी एवं पंजाब केसरी के फेसबुक पेज पर पोस्ट कर प्रसारित किए गए कूट रचित वीडियो वाली पोस्ट का इंटरनेट लिंक भी इस आवेदन के अंत में प्रस्तुत कर रहे हैं रितेश भाजपा एवं पंजाब के मध्य प्रदेश द्वारा प्रसारित हुआ वीडियो कूट रचित अधूरा असत्य एवं भ्रामक जानकारियों से परिपूर्ण होकर षड्यंत्रकारी है। वाजपेयी ने जिस मूल वीडियो से छेड़छाड़ की वह वीडियो दिनांक 25 दिसंबर 2021 को भोपाल में आयोजित जन जागरण यात्रा के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए भाषण के भाषण के अंश है। श्री दिग्विजय सिंह जी ने अपने भाषण में विनायक दामोदर सावरकर की किताब सावरकर समग्र के खंड 7 के पृष्ठ क्रमांक 433 में वर्णित अध्याय "गो-पालन हो, गो-पूजन नहीं" का संदर्भ बताकर गाय के संबंध में सावरकर द्वारा लिखी गई बातों का उल्लेख किया था। भाजपा प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई एवं पंजाब केसरी ने वीडियो का संदर्भ हटाकर वीडियो जारी कर जन सामान्य में भ्रम फैलाकर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का कृत किया है । इस ट्विट से यह लग रहा है कि यह बयान सावरकर का ना होकर श्दिग्विजय सिंह का है।
उक्त वीडियो में काटछाट कर कूट रचना के अपराधिक षड्यंत्र में डॉक्टर हितेश वाजपेई के साथ भाजपा के अन्य अज्ञात लोगों ने अलग-अलग समय में इसी तरह के ट्वीट किए उन्होंने उक्त कूट रचित वीडियो को प्रसारित किए जाने पर यह जानते हुए कि उक्त वीडियो कूट रचित है अपने ट्विटर हैंडल पर भी री ट्वीट किए ओर लोगों को दिग्विजयसिंह के विरुद्ध भड़काया । इस प्रकार पंजाब केसरी भाजपा एवं अन्य भाजपा नेताओं ने विभिन्न वर्ग के लोगों के बीच घृणा नफरत द्वेष फैलाने एवं कांग्रेसी नेताओं को हिंदू विरोधी बताने का प्रयास किया है अतः आपसे आग्रह है कि निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए भाजपा एवं पंजाब केसरी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के विरोध तत्काल उचित कार्रवाही करें।आवेदन के समय अभिभाषक संघ सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी,पार्षद अनुपम टोप्पो, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीरज नागर,अजय चौधरी, महासचिव अजय जायसवाल, बलराज ठाकुर आदि उपस्थित थे।
देखे वीडियो...
टिप्पणियाँ